लांजी : ट्रेक्टर व बोलेरो के बीच जबरदस्त भिड़न्त

0

लांजी बालाघाट मार्ग पर मुख्यालय से लगभग 2 किमी दूर ग्राम दुल्हापुर के हनुमान मंदिर के समीप 27 जून को दोपहर लगभग 1 बजे रेत से भरे ट्रेक्टर एवं बोलेरो वाहन की आमने-सामने से भिड़न्त हो गई। इस घटना में दोनो वाहन सामने से बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये, वहीं इस घटना में बोलेरो चालक को सीने में अंदरूनी चोंटे आना बताया जा रहा है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार तुरंगा (महासमुंद) छत्तीसगढ़ निवासी पंकज हरदेवे अपनी बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एन ई 2169 से अपने ससुराल रूपचन्द कलपुरे के यहां भिमोड़ी जा रहा था कि दुल्हापुर के समीप हनुमान मंदिर के आगे मोड़ पर सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रेक्टर क्रमांक एम एच 35 जी 6959 से आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में बोलेरो वाहन व ट्रेक्टर दोनो वाहन सामने की ओर से बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनो वाहनों की रफ्तार कितनी तेज रही होगी, किन्तु संयोग रहा इस घटना में कोई जन हानि नही हुई और ना ही किसी को गंभीर चोटे आयी।

बोलेरो वाहन नया होने के चलते टकराने के उपरान्त उसके स्टेरिंग में लगा बेलून निकल गया, जिससे यह दुर्घटना गंभीर होने से बच गई। इसके बावजूद वाहन चला रहे पंकज को सीने में अंदरूनी चोट लगी होना बताया गया, जिन्हे परिजनों द्वारा पहले सिविल अस्पताल लांजी लेजाकर प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके उपरान्त उच्च उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि पंकज हरदेव अपनी पत्नी को लेने भिमोड़ी रूपचन्द कलपुरे के यहां जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here