लालबर्रा पुलिस ने बीती रात्रि मानपुर पेट्रोल परिसर स्थित सार्वजनिक कुएं में लगी विद्युत मोटर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने २७ जून को दोपहर ३ बजे आरोपी मानपुर निवासी २४ वर्षीय कमलेश पिता सुरेश भज्जे जाति सुनार को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की विद्युत मोटर जप्त की है तथा फरार आरोपी नरेश चन्द्रबेल की तलाश की जा रही है।
पद्मेश से चर्चा में मामले की जांच कर रहे कार्यवाहक उपनिरीक्षक कलशराम उइके ने बताया कि प्रार्थी मानपुर निवासी अशरफ पिता अफजल खान जाति मुसलमान की मानपुर भावना पेट्रोलियम के पास खान टायर सर्विसिंग एवं वाहन वाशिंग सेंटर है जिसके द्वारा पेट्रोल पम्प परिसर में स्थित सार्वजनिक कुएं में पानी निकालने के लिये आधा हार्सपावर की विद्युत मोटर लगाया गया था, २६ जून को शाम लगभग ७ बजे वह अपनी दुकान बंद करने के पश्चात घर चला गया था, २७ जून को सुबह ८ बजे उसके द्वारा दुकान खोलकर पानी चलाने के लिये कुआं के पास मोटर पम्प की बटन दबाने पर मोटर चालू नहीं हुई तब उसने कुएं में झांककर देखा तो विद्युत मोटर दिखाई नहीं दी और आसपास तलाश करने पर कहीं पता नहीं चला जिसके बाद थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई
जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा ३७९ के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया तथा थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर के मार्गदर्शन में अज्ञात चोरों की तलाशी हेतु घटना स्थल का निरीक्षण कर पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीव्ही कैमरे को चैक करने पर फुटेज में दो व्यक्ति दिखाई दिये जिनकी पतासाजी कर मानपुर निवासी कमलेश पिता सुरेश भज्जे जाति सुनार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी नरेश चन्द्रबेल के साथ चोरी करना स्वीकार किया गया जिन्होंने २६ जून की रात्रि में १२ बजे विद्युत मोटर चोरी कर पेट्रोल पम्प के पीछे तालाब में छिपा दिया है, पुलिस विद्युत मोटर जप्त कर आरोपी कमलेश भज्जे को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में कार्यवाहक उपनिरीक्षक कलशराम उइके, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक सतेन्द्र पटले, आरक्षक मनोज बघेल, विक्की सूर्यवंशी, हेमंत बसेने, सैनिक लेखराम व ओरीलाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।










































