Divorces in Bollywood: बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने 15 साल बाद अपनी दूसरी पत्नी से भी तलाक ले लिया है। आमिर और उनकी पत्नी किरण राव ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब बॉलीवुड में किसी तलाक ने सुर्खियां बटोरी हों। इससे पहले भी कई बड़े अभिनेता तलाक ले चुके हैं। इससे यह साफ होता है कि बॉलीवुड में अपनी शादी बचाना किसी के लिए आसान नहीं रहा है। हालांकि, अभी भी कई ऐसी जोड़ियां मौजूद हैं, जो शादी के बाद साथ में अपना खुशहाल जीवन जी रही हैं। यहां हम फिल्मी दुनिया के उन तलाकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी।
नवाजुद्दीन सिद्दिकी और आलिया सिद्दिकी

नवाज और आलिया के बीच तलाक भले न हुआ हो पर इन दोनों के बीच तलाक की खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। नवाज की पत्नी आलिया ने उन पर और उनके भाई पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए। तलाक का नोटिस भेजा था। हालांकि, बाद में दोनों के बीच बात बन गई और आलिया ने नोटिस वापस ले लिया था।
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया

अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर जेसिया ने शादी के 20 साल बाद 2018 में तलाक लेने का फैसला किया था। ये दोनों दो बेटियों के पिता थे। तलाक से पहले भी कई सालों से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थी, लेकिन हर बार इस जोड़े ने इन खबरों को गलत बताया था। अपने तलाक को लेकर दोनों ने साथ में कहा था कि अब हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं। इस समय अर्जुन और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन के बीच अफेयर की खबरें भी आईं थी, लेकिन अर्जुन ने इन्हें भी गलत बताया था।
करिश्मा कपूर और संजय कपूर

अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ अपनी सगाई तोड़ने के कुछ समय बाद ही करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी कर ली थी। शादी के कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में परेशानियां आनी शुरू हो गई थी। क्योंकि करिश्मा मुंबई में रहना चाहती थी और संजय दिल्ली में रहते थे। साल 2005 में करिश्मा ने एक बेटी समायरा को जन्म दिया और 2010 में बेटे कियान की मां बनी। इसके बाद साल 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का फैसला किया। हालांकि 2015 में बच्चों को लेकर और संपत्ति के बटवारे को लेकर काफी विवाद हुआ। इसके बाद साल 2016 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से तलाक पूरा हुआ और मामला खत्म हुआ।