शहर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों का असर अब सिटी बस सेवा पर भी पड़ने वाला है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) ने राजधानी में संचालित लो-फ्लोर व मिडी बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव एक बार फिर परिवहन विभाग को भेजा है। इसमें सिटी बसों का 20 फीसद तक यात्री किराया बढ़ाने की मांग की गई है। यदि मांग के मुताबिक सिटी बसों का किराया बढ़ता है, तो एमपी नगर से संत हिरदाराम नगर चिरायु अस्पताल तिराहे तक प्रति बस यात्री 20 रुपये की जगह 25 रुपये चुकाने होंगे।
बीसीएलएल प्रबंधन का किराया बढ़ाने को लेकर कहना है कि बीते एक साल से डीजल के दामों में 17 रुपये तक बढ़ोत्तरी हुई है। अब डीजल 98 रुपये प्रतिलीटर के पार हो गया है, इसलिए यात्री किराए में बढ़ोतरी की जाए। हालांकि अभी परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्राधिकारी ने किराया बढ़ाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है, लेकिन बीसीएलएल प्रबंधन ने एक बार फिर सिटी बसों का किराया बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेज कर अपनी मांग रख दी है। यदि किराया बढ़ता है तो आम जनता की जेब पर भार आना तय है। लॉकडाउन के कारण सिटी बसों का संचालन बंद रहा। अनलॉक में 30 फीसद ही यात्री बसों में सफर कर रहे हैं।
बीसीएलएल के प्रवक्ता संजय सोनी ने बताया कि साल 2019-20 में सिटी बसों के किराये में 20 फीसद की बढ़ोतरी की गई थी। उस समय डीजल 81 रुपये था। अब 98 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अनलॉक में 13 मार्गों पर कुल 72 बसों का संचालन होने लगा है। अभी छह मार्गों पर बसों का संचालन नहीं हो रहा है। एमपीनगर से संत हिरदाराम नगर, बैरागढ़ चीचली से करोंद, सलैया से भैंसाखेड़ी, गांधी नगर से मंडीदीप, अवधपुरी से भैंसाखेड़ी मार्ग पर बसों का संचालन बीसीएलएल कर रहा है। आगामी दिनों में बाकी मार्गों पर भी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।