इंदौर के महू कैंट एरिया से लगे खान कॉलोनी की एक मल्टी में गुरुवार सुबह ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया। मौके पर तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड और आर्मी इंटेलिजेंस पहुंच गई। जांच में पता चला कि मल्टी के एक फ्लैट में विस्फोट हुआ है। इसमें 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी है।
पुलिस के अनुसार, महू की खान कॉलोनी की मल्टी में यासीन नाम का युवक किराए पर रहता है। सुबह 8 बजे यासीन की पत्नी जब चाय-नाश्ता बना रही थी, उसी दौरान गैस सिलेंडर में तेज धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि गैस सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए।
जिस घर में धमाका हुआ उसका सामान बाहर सड़क तक आ गया। धमाके से दीवारें टूट गईं। हादसे और धमाके की वजह से मल्टी के आसपास बने मकानों में भी काफी नुकसान हुआ है। हादसे में यासीन, उसकी पत्नी, डेढ़ साल का बच्चा और उसके चाचा के घायल होने की बात सामने आई है।


धमाके की खबर से काफी भीड़ जमा हो गई थी। कई लोग धमाके को संदेह की नजर से भी देख रहे हैं। फिलहाल माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से हादसा हुआ है। हादसे और धमाके की वजह से मल्टी के आसपास बने मकानों में भी काफी नुकसान हुआ है।
