अभी भी गुत्थी के कपड़े पहनकर घूमते रहते हैं सुनील ग्रोवर,

0

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए लंबे समय बाद अच्छी खबर आई है। कपिल शर्मा के साथ गुत्थी, डॉ. मशूर गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने आखिरकार कपिल शर्मा के साथ काम करने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सुनील ग्रोवर ने कहा है अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट ऑफर की जाती है तो कपिल के साथ काम करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद के बाद दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया है। हालांकि, इस बीच दोनों कलाकारों के फैंस ने इनकी जोड़ी को बहुत मिस किया। कपिल और सुनील ग्रोवर दोनों साथ में निखर जाते हैं और इन दोनों ने साथ काम किया था, उसी समय इन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता और सराहना मिली थी।

अभी भी गुत्थी के कपड़े अलमारी में रखे हैं- सुनील

ईटाइम्स के साथ बातचीत में सुनील ग्रोवर ने बताया कि वो एक स्त्री के किरदार के लिए तैयार होना बहुत मिस करते हैं। उन्होंने कहा “अभी भी मेरे कपबोर्ड में सारे शूट, साड़ियां, ब्लाउज और एसेसरीज पड़े हैं। इसलिए जब भी उन किरदारों की याद आती है तो अपने कपबोर्ड के पास जाकर उन कपड़ों को निहारता रहता हूं। और कभी कभी बाहर निकालकर धूप भी लगवा देता हूं। वो मेरे लिए बड़ी प्राइज्ड पॉजेशनस (कीमती चीजें) हैं।”

आज भी गुत्थी के कपड़े पहनकर घूमते हैं सुनील

सुनील ग्रोवर बड़ा खुलासा करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने बताया “जब मेरे घर में सभी लोग से जाते हैं, तब उन कपड़ों को पहनकर मैं अपने पुराने दिन याद करता हूं।” यह कहते हुए सुनील हंसते हैं। उन्होंने कहा कि इस शो के लिए काम करते हुए उन्होंने कई यादें बनाई हैं और इसके जरिए उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है। आपको बता दें कि सुनील ने कपिल के साथ काम करने के अलावा भी कई फिल्मों और टीवी शो में बेहतरीन काम किया है और उनके काम को सराहना भी मिली है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता गुत्थी के किरदार ने ही दिलाई थी।

कपिल के साथ काम करने को तैयार हैं सुनील

कपिल के साथ काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “क्यों नहीं, अगर मुझे अच्छा कॉन्सेप्ट ऑफर किया जाता है तो मैं बिल्कुल काम करने के लिए तैयार हूं।” सुनील ने अपनी जिंदगी की मुश्किलों के बारे में बात करते हुए कहा “मेरी जिंदगी सरप्राइज से भरी रही है। अगर मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मेरे सामने कई तरह की परेशानियां थीं। दो दिन की शूटिंग के बाद मुझे कई बार शो से हटा दिया गया था। कई बार मुझे सीधे ही नकार दिया गया। इन चीजों की वजह से खुद से यकीन कम होने लगा था। इसके बाद मैने गियर बदला और 7 से 8 सालों तक वॉइसऔवर किया। जब मैं कुछ हद तक सेटल हो गया, तब मुझे एक्टिंग के ऑफर भी आने लगे।”

सुनील ग्रोवर का यह बयान उनके फैंस के लिए बड़ी खुशियां लेकर आया है। इसी महीने से कपिल शर्मा शो भी टीवी पर वापस लौट रहा है। ऐसे में सभी को इंतजार है कि मेकर्स कब दोनों कलाकारों को साथ में लाते हैं और उनके फैंस की सालों से चली आ रही मांग पूरी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here