फल सब्जी थोक विक्रेता संघ ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान 500 नीम के वृक्ष लगाने का रखा लक्ष्य !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। फल सब्जी थोक विक्रेता संघ द्वारा कोरोना काल के दौरान गरीब लोगों को निशुल्क सब्जी वितरण करने का कार्य किया गया शिविर आयोजित कर वैक्सीनेशन करवाया गया, वही अब वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ कर 500 पौधे लगाने का अभियान छेड़ा गया है। यह अभियान नगर के वार्ड नंबर 29 स्थित सेठिया शाला परिसर में एवं इतवारी गंज में वृक्षारोपण कर प्रारंभ किया गया। वृक्षारोपण किए जाने के दौरान फल सब्जी थोक विक्रेता संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता, भाजपा पदाधिकारी एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
एक माह तक चलेगा वृक्षारोपण अभियान – राकेश
इसके संदर्भ में जानकारी देते हुए फल सब्जी ठोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राकेश सेवईवार ने बताया कि शहर को हरा-भरा बनाने नगर के सभी 33 वार्डों में नीम के वृक्ष लगाए जा रहे हैं, यह अभियान 1 माह तक चलेगा। वृक्षारोपण के साथ ही जरूरतमंदों को ऑक्सीजन मशीन, भांप मशीन और बच्चों के लिए उपयोगी सामग्री भी दी जा रही है। आज पहले दिन 21 वृक्ष का वृक्षारोपण कर इसकी शुरुआत की गई, नीम का वृक्ष औषधि के काम में भी आता है इसलिए नीम के वृक्ष लगाने का निर्णय लिया गया है।
सभी दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ माना जाता है नीम का पौधा – गौरीशंकर बिसेन
इस अवसर पर मौजूद पूर्व मंत्री एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान सभी को भलीभांति पता चल गया है। जीवन के लिए ऑक्सीजन कितना महत्वपूर्ण है नीम का पौधा सभी दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ है वृक्षारोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए आमजनता का सहयोग आवश्यक होगा। फल सब्जी थोक विक्रेता संघ द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है प्राथमिकता में लेकर नीम के पौधे लगाए जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर अच्छी नर्सरी से पौधे मंगा कर वृक्षारोपण आज से प्रारंभ किया है पौधों का अच्छे से रखरखाव कर सके इसके ऊपर भी ध्यान दिया जा रहा है। पौधे शत-प्रतिशत जीवित रहे इसके लिए जनता द्वारा भी सहयोग करना चाहिए।
पौधों से प्राकृतिक ऑक्सीजन प्राप्त होगा – रंगलानी
वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश रंगलानी ने बताया कि पौधा लगाना तो सरल है लेकिन उसकी सुरक्षा करनी चाहिए कोरोना समय मे कई लोगों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण अपने प्राण गवाये। पौधों से प्राकृतिक ऑक्सीजन प्राप्त होगा, जितने अधिक वृक्ष लगेंगे उतना अधिक ऑक्सीजन मिलेगा। इस समय पर्यावरण का संकट है सभी लोग ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाये।
ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए किया जा रहा वृक्षारोपण – सुनीता सेवईवार
श्रीमती सुनीता राकेश सेवईवार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शहर में ऑक्सीजन की भारी कमी थी, ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए और शहर को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से चारों तरफ वृक्ष लगाए जा रहे हैं। इस दौरान गरीब लोगों को मास्क ऑक्सीजन और भाप की मशीन दिया जा रहा है, शहर में 500 नीम के वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here