घर खरीदने के लिए लोग होम लोन लेते हैं। घर के लोन के लिए कस्टमरों के लिए करीब 15 से 20 साल लंबी अवधि तक ऋण को चुकाना बेहद मुश्किल प्रक्रिया होती है। ग्राहक कुछ उपाय से वित्तीय बोझ को कम कर सकते हैं। इसमें एक यह है कि लोग भुगतान की प्रक्रिया को तेज कर दें और लोन को वक्त से पहले चुका दें। आज हम आपको ऐसे उपायों के बारे में बताना जा रहे हैं। जिससे आप अपने होम लोन के वित्तीय बोझ को कम कर सकते हैं।
आय में बढोत्तरी के साथ बढ़ाई ईएमआई की रकम
सभी लोन के मुकाबले होम लोन सबसे लंबे समय का ऋण होता है। इस समय अवधि में इनकम में बढ़ोतरी होने की उम्मीद होती है। बेसिक होम लोन के सीईओ अतुल मोंगा के मुताबिक अगर आप वेतनभोगी है। तो सैलरी में वृद्धि होने के साथ संभव है। तो अतिरिक्त राशि का भुगतान करना चाहिए। यह लोन को चुकाने का अच्छा तरीका है। इससे ईएमआई में बढ़ोतरी एक बदलाव ला सकती है। वहीं लोन की बची अवधि को घटाने में सहायता होती है।
होम लोन की अवधि घटाएं
अतुल मोंगा कहा कहना है कि लंबी अवधि के बजाय छोटी अवधि के लोन का चयन कर सकते हैं। होम लोन अकाउंट में ईएमआई के बजाय अतरिक्त जमा करने होंगे। ऐसा करने से ब्याज लागत में कमी आएगी। मोंगा ने कहा कि कम समय के लोन को देना आसान होता है। लेकिन हर महीने पैसे देने में स्थिति अलग होती है। उन्होंने कहा कि कस्टमरों को दूसरे बैंकों के ब्याज दरों को भी देखना चाहिए। ऐसे में दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर ब्याज दर को कम कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए बैंक को पेनल्टी और प्रोसेसिंग फी का भुगतान करना पड़ता है।
एसआईपी करेगा मदद
मोंगा ने कहा कि अगर 70 लाख रुपए की 0.10 फीसद राशि एसआईपी में लगाने पर हर महीने 7 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। इस रकम की सहायता से अधिक डाउन पेमेंट कर मूलधन की रकम को कम किया जा सकता हैं।