भारतीय स्टेट बैंक अपने कस्टमरों का हमेशा ध्यान रखती है। इस लिए देश की सबसे बड़ी बैंक हैं। एसबीआई ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स, सहुलियत के लिए डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा और समय-समय पर जागरुक करना का काम भी करता है। स्टेट बैंक ने बच्चों के लिए एक खास सुविधा दी है। जो अभिभावक अपने बच्चे के बैंक बचत खाता चाहते हैं, एसबीआई में जाकर खुलवा सकते हैं। स्टेट बैंक ने नाबालिगों के लिए Pehla Kadam और Pehli Udann नाम से सेविंग अकाउंट सुविधा दी है।
एसबीआई के अनुसार दोनों सेविंग अकाउंट नाबालिगों के लिए हैं। इस खाते में मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा भी मिलेगी। आइए जानते हैं पहला कदम और पहली उड़ान के बारे में।
– बैंक अकाउंट में फोटो एटीएम-कम-डेबिट कार्ड मिलेगा।
– पहला कदम अकाउंट की निकासी सीमा पांच हजार रुपए है।
– खाते में मासिक बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है।
– कार्ड नाबलिग और पैरेंट्स के नाम पर जारी होगा।
– पहली उड़ान के लिए निकासी सीमा 5,000 रुपए है।
– अधिकतम बैलेंस 10 लाख रुपए रख सकते हैं।
– दोनों खातों में चेक बुक सुविधा उपलब्ध है।
– परिजनों के लिए ओवर ड्राफ्ट सुविधा मिलती है।
– प्रति दिन लेनदेन की सीमा दो हजार रुपए है।
कैसे खुलेगा खाता
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना है। फिर पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करें।
– अब अकाउंट्स टैब पर क्लिक कर सेविंग अकाउंट ऑफ माइनर्स का विकल्प सिलेक्ट करना है।
– अब अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
– अब ओपन डिजिटल अकाउंट के टैब में क्लिक करना है।
– इसके बाद Apply Now क्लिक कर अगले पेज पर जाना होगा।
– अकाउंट ओपन करने के लिए अपनी पूरी डिटेल्स भरें।
– इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद एक बार बैंक शाखा जाना होगा।