शासन के निर्देशों के तहत 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच स्थानांतरण नीति के तहत विभिन्न विभागों में तबादले किए जाने हैं वहीं शिक्षा विभाग में भी तबादले को लेकर आवेदन जमा किए जाने की प्रक्रिया जारी है। शिक्षा विभाग के द्वारा स्थानांतरण नीति के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि अवकाश के दिन रविवार घोषित कर दी गई है।
शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया गया है, रविवार अवकाश होने के चलते किसी भी तरह से स्थानांतरण को लेकर आवेदन पत्र जमा नहीं किए जाएंगे। शिक्षक शनिवार को ही आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि समझे।
शासन के निर्देशों के तहत स्थानांतरण नीति के शिक्षक संवर्ग से संबंधित समस्त स्थानांतरण आदेश विभाग के एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से जारी किए जाने और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 18 जुलाई तक आवेदन प्रस्तुत किए जाने हैं।
18 जुलाई को रविवार अवकाश है। जिले के अंदर किए जाने वाले स्थानांतरण ऊपर प्रभारी मंत्री का अनुमोदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई से 31 जुलाई तय की गई है।










































