लालबर्रा -समनापुर मार्ग पर पशीने चौक में पीएचई विभाग की समूह नल-जल योजना की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण लगभग पांच फीट चौड़ा जानलेवा गड्ढा बन गया है। यह पूरे समय बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।
सर्वाधिक व्यस्ततम मार्ग का सड़क का आधा हिस्सा गड्ढे में तब्दील होने एवं निरंतर पानी भरा होने के कारण मोटरसाइकिल व साइकिल चालक आये दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। गड्ढे के कारण भारी वाहन महज चार फीट चौड़े मार्ग से आना-जाना कर रहे है।










































