राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर जबलपुर से सिहोरा के बीच लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। लुटेरों ने हाइवे पर दो वारदाताें को अंजाम दिया। लोडिंग वाहन के आगे मोटरसाइकिल अड़ाकर नकदी व मोबाइल लूटने के बाद बदमाशों ने एक किराना व्यापारी को निशाना बनाया। सिहोरा पुलिस एफआइआर दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है। सिहोरा पुलिस ने बताया कि कटनी जिले के बहोरीबंद तमुरिया गांव निवासी रोहित बैरागी 21 वर्ष लोडिंग वाहन एमपी 21 जी 2937 से अपने भाई संजय के साथ जबलपुर आया था। यहां ट्रांसपोर्ट में सामान छोड़कर कटनी लौट रहे थे। वे गंजताल बायपास के समीप पहुंचे थे तभी मोटरसाइकिल ओवरटेक कर दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। दोनों गालीगलौज कर मारपीट करने लगे। सगे भाई कुछ समझ पाते तब तक दोनों बदमाशों ने एक हजार रुपये नकद व मोबाइल छीन लिया और मोटरसाइकिल से भाग गए।










































