माखननगर पुलिस का बेहद अमानवीय चेहरा सामने आया है। आपसी रंजिश में आरोपितों ने ग्राम चौराहेट में सोमेश गुर्जर नामक युवक के दोनों हाथ काट दिए, पहीं पुलिस उसे अस्पताल ले जाने की बजाए थाने में ही बयान लेती रही। पुलिस अधिकारी हमलावरों का नाम पता पूछते रहे। दर्द से तड़प रहा सोमेश नीचे फर्श पर गिर गया तो टीआइ बयान के कागज पर हस्ताक्षर करने की बात कही। कुछ घंटे बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया। अधिक खून बहने से सोमेश की हालत गंभीर हो चुकी थी। उसे पहले बाबई अस्पताल ले जाया गया, जहां से नर्मदापुरम (होशंगाबाद) रेफर कर दिया गया, लेकिन यहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ हुआ जिसके बाद परिजन नागपुर लेकर गए हैं। यहां भी उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल युवक व उसके परिजन खुद पहले एफआइ दर्ज कराना चाहते थे। परिजनों का अरोप है कि पुलिस अस्पताल ले जाने की बजाए सोमेश को थाने में बयान लेती रही।
आरोपितों का नहीं लगा सुरागः माखननगर के ग्राम चौराहेट में युवक के हाथ काटने वाले आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही हैं, लेकिन अब तक पुलिस को आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपितों की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापामार कार्रवाई कर रही है। गांव के सरपंच के पति भगवान सिंह ने अपने पिता व भाई के साथ मिलकर हमला किया। आरोपित पक्ष और सोमेश आपस में रिश्तेदार हैं। तीन दिन पहले मूंग की बिक्री को लेकर इटारसी में दोनों पक्षों के बीच में विवाद हुआ था। इसी के चलते सोमेश पर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया।