क्रिकेट में भी कलंकित हुए थे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, लगाया गया था आजीवन प्रतिबंध

0

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कथित तौर पर अश्लील फिल्में (Porn Films) बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को मुंबई पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया और आरोप हैं कि वे इन फिल्मों का निर्माण करते थे व कुछ ऐप्स के जरिए इनको प्रसारित भी करते थे।

मुंबई पुलिस आयुक्त ने एक बयान में कहा कि 45 वर्षीय राज कुंद्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद अपराध शाखा ने कुंद्रा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि कुंद्रा इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत होता है।

उन्होंने ये भी कहा कि, ‘‘फरवरी 2021 में मुंबई अपराध शाखा में अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के माध्यम से उन्हें प्रसारित करने का मामला दर्ज किया गया था। हमने इस मामले में 19 जुलाई 2021 को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है क्योंकि वह इसमें मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत होता है। हमारे पास इस बारे में पर्याप्त सबूत हैं।’’

क्रिकेट जगत में भी विवादों में रहे थे राज कुंद्रा

वैसे ये पहला मौका नहीं है कि राज कुंद्रा पुलिस या किसी जांच के घेरे में आए हैं। क्रिकेट की दुनिया में भी वो कलंकित हुए थे। मामला चर्चित आईपीएल 2013 सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग विवाद से जुड़ा था, जब राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीमों को दो साल के लिए निलंबित करना पड़ा था। जब राजस्थान रॉयल्स जांच के घेरे में आई और उसके तीन क्रिकेटरों को भी पुलिस ने पकड़ा तो उस दौरान टीम के सह-मालिक राज कुंद्रा का नाम भी सामने आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here