बालाघाट : भरी बरसात मे 33 गाँव रहेगे प्यासे?

0

चांगोटोला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवसर्रा में शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नल जल प्लांट योजना शुरू की गई थी।जहां से क्षेत्र के करीब33 गांवो के लोगो को सुबहा-शाम दोनों समय शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाता था लेकिन देवसर्रा नल जल प्लांट का ट्रांसफार्मर खराब होने से शासन की यहां महत्वकांक्षी योजना प्रभावित हो चुकी है वही पिछले 2 दिनों से कई गांवों को इस योजना के तहत पानी नहीं मिल पा रहा है।आपको बताए कि इस देवसर्रा स्थित इस नल जल प्लांट का संचालन एक प्राइवेट कंपनी द्वारा किया जाता है।जहां ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहां इस प्लांट से जुड़े करीब 33 गांव प्रभावित हो चुके हैं बताया जा रहा है कि करीब 3 वर्ष पूर्व यह ट्रांसफर लगाया गया था जो अज्ञात कारणों के चलते खराब हो गया है जिसे संबंधित अधिकारियों द्वारा दुरुस्त करने के लिए जबलपुर भेजा गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ट्रांसफार्म को बनने में 1 सप्ताह से भी अधिक का समय लगेगा तब तक के लिए संबंधित कम्पनी द्वारा किराए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात कही जा रही है आधिकारिक जानकारी के अनुसार जबलपुर से नया ट्रांसफार्म किराए पर मंगाया जा रहा है जब तक नल जल प्लांट का ट्रांसफॉर्म सुधर कर नहीं आता तब तक किराए के ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को पानी दिए जाने की बात कही गई है।हालांकि किराए पर ट्रांसफॉर्मर को कब लाया जाएगा। उसकी कब फिटिंग की जाएगी और कब तक लोगों को इस योजना के तहत पानी का वितरण किया जाएगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है हालांकि संबंधित कंपनी द्वारा जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किए जाने का दावा किया जा रहा है।
नल जल प्लांट से जुड़े 33 गांव प्रभावित

बरसात के शुरू दौर में ही नल जल योजना संचालित देवसर्रा प्लांट का ट्रांसफार्मर खराब होने से 33 ग्राम के ग्रामीणों को साफ सुथरा पीने योग्य पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहां इस प्लांट से जुड़े करीब 33 गांव प्रभावित हो गए हैं जिसमें सकरी, गुडुरू, ठेमा, कुकड़ा ,मोहगांव, बसेगांव,  बटुआ,  चांगोटोला,  घंगरिया,  ठाकुरटोला,  कुकड़ाटोला, देवसर्रा, घुनाडी, खामटोला, कुंमझर, मउ, पिन्द्केपार, कुरलुटोला, तिखाखारी, बैगाटोला, सोनखार, पादरीगंज, पाटादेह सहित अन्य गांव है जहां नल जल योजना से पेयजल का वितरण किया जाता था प्लांट के ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण यह गांव प्रभावित हो गए हैं।यदि जल्द से जल्द किराए पर लाकर ट्रांसफार्म नहीं लगाया गया तो निश्चित तौर पर भरी बरसात में कई गांवों के ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है ।


ट्रांसफार्मर दुरूस्त होने में लगेगा 1सप्ताह का समय
बताया जा रहा है जबसे प्लांट संचालित किया जा रहा है तब से लेकर अब तक करीब 3 वर्ष पूर्व नल जल योजना देवसर्रा प्लांट को संचालित करने के लिए ट्रांसफार्मर प्लांट में लगाया गया था। जो बारिश में अचानक अज्ञात कारणों के चलते खराब हो गया है जिसे संबंधित नल जल योजना अधिकारियों द्वारा दुरुस्त करने के लिए जबलपुर भेजा गया है जिससे दुरस्त होने में लगभग 1 सप्ताह का समय लग सकता है।


फिलहाल किराए के ट्रांसफार्मर से संचालित किया जाएगा प्लांट

बताया जा रहा है कि बरसात में अज्ञात कारणों से बिगड़े ट्रांसफार्म को बनने में 1 सप्ताह से भी अधिक का समय लगेगा तब तक के लिए संबंधित नल जल विभाग द्वारा किराए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात कही जा रही है नल जल आधिकारिक जानकारी के अनुसार जबलपुर से नया ट्रांसफार्म किराए पर मंगाया जा रहा है जब तक नल जल प्लांट का ट्रांसफॉर्म सुधर कर नहीं आता तब तक किराए के ट्रांसफार्मर से नल जल योजना प्लांट संचालित कर 33 ग्राम के ग्रामीणों को साफ सुथरा पेयजल प्रदाय किया जाएगा। हालांकि की किराए पर लिया जाने वाला ट्रांसफार्मर कब तक प्लाट पहुचेगा इसकी अब तक कोई जानकारी नही मिल पाई है।


2 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा-राजेश शर्मा
वहीं इस पूरे मामले के संदर्भ में दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान नल जल योजना प्रमुख राजेश शर्मा ने बताया किदेवसर्रा नल जल प्लांट का ट्रांसफार्मर दो-तीन साल पुराना हो गया था हालांकि 3 साल में यह पहली बार खराब हुआ है बरसात के चलते अज्ञात कारणों से ट्रांसफार्मर खराब हो गया है जिसे सुधारने के लिए जबलपुर भेजा गया है।उसी गाड़ी में जबलपुर से एक ट्रांसफार्मर किराए पर लाया जाएगा,जब तक हमारा ट्रांसफार्मर नही सुधरता तब तक किराए के ट्रांसफार्मर से योजना संचालित की जाएगी, हमे उम्मीद है कि 2 दिनों के भीतर इस कार्य को पूर्ण कर योजना के तहत सभी गावो को पानी देने का कार्य शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here