बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। शासन की नीति के विरोध में मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा 7 दिनों से काम बंद हड़ताल कर प्रदर्शन किया जा रहा है गुरुवार को आंदोलित कर्मचारियों के द्वारा जिला पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन स्थल पर अर्धनग्न होकर जमकर नारेबाजी की गई वही प्रदर्शन के दौरान अधिकांश कर्मचारियों ने माथे पर हड़ताल और शरीर में स्लोगन लिखवा कर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा 22 जुलाई से प्रांतीय आवाहन पर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद शासन के द्वारा इन कर्मचारियों की मांगों पर अब तक विचार नहीं किया गया जिसके कारण आज जिले भर में कर्मचारियों ने धरना स्थल पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।

हड़ताल का व्यापक दिख रहा असर
विगत सात दिनों से पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही हैजिसका ग्राम स्तर में खासा असर देखने को मिल रहा हैं। बात करें विभिन्न केंद्र एवम राज्यपोषित योजनाओं कि तोप्रधानमंत्री आवास योजना जिसमे वर्ष 2021-22 के नवीन लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों को आवास देना था हड़ताल से उनका रजिस्ट्रेशन एवम जियो टैग नही हो पा रहा और जिन्होंने आवास बना लिया उनके जियो टैग नही हो रहें जिससे किस्त का भुगतान नही हो पा रहा जिलें में सभी ग्राम पंचायत में यही हाल हैं। ग्राम पंचायत में लोगो को रोजगार एवम ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य मनरेगा से होते है हड़ताल के पूर्व लगभग 25000 लेबर प्रतिदिवस रहता हैं जो हड़ताल में घटक कर आज 6833 हैं उसमें भी 4 सप्ताह मस्टर पूर्व जारी होने के कारण या अन्य विभाग के मास्टर जारी हैं.जहां हड़ताल के पूर्व पोर्टल में 820 या 95 प्रतिशत ग्राम पंचायत वर्किंग होती थी आज घटक सिर्फ 2 प्रतिशत हैं । हड़ताल से पूर्व जिलें में प्रतिदिवस 700-800 एफटीओ भुगतानपत्रक जारी होते थे जिसमें मजदूरी एवम मटेरियल भुगतान लाखों में होता था आज शून्य हैं मजदूर अपनी मजदूरी के लिए परेशान हैं।आजीविका मिशन में कोविड काल मे चालू की गई स्ट्रीट वेन्डर योजना का लाभ सत्यापन नही होने से मिल पा रहा,महिलाओं के समूह को लोन नही मिल पा रहा,स्वसहायता समूह की विभिन्न गतिविधि में विराम है।समग्रआइडी में सुधार नही हो पा रहा जिससे आमजन को बच्चों के शाला प्रवेश अन्य सरकरी योजनों में आवेदन नही कर पा रहें।विवाह सहायता एवम कर्मकार कार्ड का लाभ हितग्राहियों को नही मिल पा रहा हैं।संबलजैसे बहुउपयोगी योजना से लाभान्वित वंचित हो रहें हैं। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता परिसर एवम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य मे विराम लगा हैं। ग्राम पंचायतों में पंचायत निधि एवम विधायक निधि के कार्य अपूर्ण पड़े हैं। राज्यसरकार द्वारा 22 जूलाई को आयोजित ग्राम सभा नही हो पाई। मध्यप्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण नहीं हो पा रहा जिससे आमजन को भारी समस्या हो रही।

शुक्रवार को आंदोलित कर्मचारी बाजे गाजे के साथ निकालेंगे रैली
आंदोलित कर्मचारियों की माने तो संगठन के माध्यम से शुक्रवार को कर्मचारी लामबंद होकर रैली निकालेंगे और यह रैली बाजे गाजे के साथ निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

वृहद आंदोलन के लिए मजबूर कर रही सरकार- मदनलाल धावड़े
इस संदर्भ में चर्चा के दौरान संगठन पदाधिकारी मदनलाल धावडे ने बताया कि 22 जुलाई से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी शासन के द्वारा कर्मचारियों के हित में सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया जा रहा है जिसके चलते आज कर्मचारियों के द्वारा अर्धनग्न अवस्था में आंदोलन किया गया उन्होंने कहा कि यदि शासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करता है तो आने वाले समय में प्रांतीय आह्वान पर दिल्ली तक यह प्रदर्शन किया जाएगा।