बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। रामपायली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम लालपुर में 2 माह पहले 80 वर्षीय वृद्ध ने इकलौते बेटे से प्रताडि़त होकर तालाब में कूदकर आत्महत्या की थी। उरकुड़ कटरे 80 वर्ष की मौत के मामले में रामपायली पुलिस ने उसके बेटे गुलाब कटरे 45 वर्ष के विरूद्ध पिता को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उरकुड़ कटरे का गुलाब पटले इकलौता बेटा है। उरकुड़ कटरे की बेटियां भी है सभी की शादी हो चुकी है और सभी अपने परिवार के साथ रहती है। बताया गया है कि गुलाब कटरे अपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके विरुद्ध कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। उरकुड़ कटरे ने कई बार अपने बेटे गुलाब को छुड़ाकर लाया था। उरकुड़ कटरे अपने बेटे की इस आपराधिक प्रवृत्ति की हरकतों के कारण बहुत परेशान हो गया था। जिसके कारण वह अपनी पत्नी सीता कटरे के साथ अलग रहने लगा था। बताया गया है कि दोनों पिता पुत्र के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 9 मई की शाम को गुलाब कटरे और उसके पिता उरकुड़ कटरे के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया और गुलाब कटरे ने अपने वृद्ध पिता उरकुड़ कटरे को मारपीट कर दिया था और उसी दिन शाम से उरकुड़ कटरे घर से बिना बताए चला गया था जो अपने घर नहीं लौटा। 11 मई को सुबह 7:30 बजे लालपुर के ही तालाब में उरकुड़ कटरे की लाश बरामद की गई । मर्ग जांच में पाया गया कि गुलाब कटरे द्वारा अपने पिता उरकुड़ कटरे को शारिरिक और मानसिक रुप से प्रताडि़त किया जाता था। 9मई को बेटे गुलाब कटरे द्वारा मारपीट किए जाने के कारण उरकुड़ कटरे ने आत्मग्लानि में आकर तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। उपनिरीक्षक संजीव दीक्षित ने मर्ग जांच उपरांत उरकुड़ कटरे को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करके उसे मारपीट कर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में गुलाब कटरे के विरुद्ध धारा 306 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।