अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने किए महाकाल दर्शन

0

फिल्म व टीवी कलाकार अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने शनिवार सुबह सपरिवार भगवान महाकाल के दर्शन किए। महाकाल दर्शन के उपरांत उन्होंने परिसर स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में भी भगवान को शीश नवाया तथा पुजारी से कलेवा बंधवाया। शुक्रवार शाम फिल्म अभिनेता व गायक मनोज तिवारी ने भी भगवान महाकाल के दर्शन किए थे।

गायक मन्नाू मास्टर और संध्या गरवाल को मोहम्मद रफी अलंकरण

उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के प्रसिद्ध गायक मन्नाू मास्टर और संध्या गरवाल शनिवार शाम मोहम्मद रफी अलंकरण-2021 से नवाजे गए। उनके सहित उज्जैन के कलाकारनवीन सिसोदिया, नरेंद्र ठाकरे, रवि शर्मा, हितेंद्रसिंह सेंगर, निरंजन जोनवाल, मिलन पंड्या, अतुल जोशी, ह्देय आचार्य, अश्विन पाटीदार, शीतल सिसोदिया, परि ठाकुर, धीरज कुमार ने मोहम्मद रफी द्वारा गाए सदाबहार गीतों क प्रस्तुति दी। जिसका लाइव प्रसारण ठहाका सम्मेलन के फेसबुक, इंस्टाग्राम पेज और यू-ट्यूब चैनल पर गया किया था।

मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर ये कार्यक्रम संस्था ठहाका सम्मेलन की ओर से कालिदास अकादमी के पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल में हुआ था। अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव थे। संयोजक डा. महेंद्र यादव ने कोराना योद्धा के रूप में डा. रौनक एलची, डा. आदित्य माथुर, डा. मुस्तफा सिंगापुरवाला, एएसपी हेमलता अग्रवाल, खाद्य अधिकारी मोहन मारू और उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ सुजानसिंह रावत का सम्मान किया।

लोकल ट्रेन चालू होने से यात्रियों को मिलेगी राहत

नागदा जं.। यात्रियों की सुविधा व उनकी मांग को पूरा करने को लेकर रतलाम मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से चलने वाली 16 स्पेशल पैसेंजर गाडियतों का परिचालन पुनः आरंभ किया जा रहा है। गाडती संख्या 09345 रतलाम भीलवाडता स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 9 अगस्त से, 09346 भीलवाडता रतलाम स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 10 अगस्त से, 09389 डा. अंबेडकर नगर रतलाम स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 9 अगस्त, 09390 रतलाम डा. अंबेडकर नगर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 10 अगस्त, 09347 डा. अंबेडकर नगर रतलाम स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 9 अगस्त, 09348 रतलाम डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 10 अगस्त, 09507 इंदौर-उज्जैन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 9 अगस्त, 09506 उज्जैन-इंदौर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 12 अगस्त, गाडती संख्या 09518 उज्जैन-नागदा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 10 अगस्त, 09517 नागदा-उज्जैन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 11 अगस्त, 09546 नागदा रतलाम स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 10 अगस्त, 09341 नागदा बीना स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 10 अगस्त, 09342 बीना नागदा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 11 अगस्त, 09553 नागदा-उज्जैन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 9 अगस्त, 09554 उज्जैन-नागदा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 9 अगस्त सभी अगले आदेश तक चालू रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here