बालाघाट : नाबालिक लडक़ी ने बालिका गृह से कूदकर की भागने की कोशिश !

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। भटेरा चौकी स्थित बालिका ग्रह की छत से एक नाबालिक लडक़ी ने कूदकर भागने का प्रयास किया। हालाकी छत से कूदने से इस लडक़ी को मामूली चोट आई। जिसे जिला अस्पताल में उपचार के बाद पुन: बालिका गृह में दाखिल कर दिया गया है। यह लडक़ी साक्षी पिता अरुण जगनीत 16 वर्ष ग्राम बोरी थाना लालबर्रा निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षी जगनीत दो बहने हैं। पिछले वर्ष  करोना कॉल के चलते इनके माता-पिता की कोरोना से मौत हो चुकी है और दोनों लडक़ी बोरी में ही रहती थी। जिनमें छोटी लडक़ी को उसके चाचा ने अपने साथ चेन्नई ले गए हैं और वह वहां पड़ रही है। साक्षी माता पिता की मौत के बाद अपने चाचा के पास रहना नहीं चाहती थी और वह अपने बुआ के पास नर्मदा नगर बालाघाट में रहना चाहती थी। माह जून में यह लडक़ी बोरी से भागकर नर्मदा नगर बालाघाट में आकर रहने लगी थी। जिसके  गुम होने की रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी द्वारा लालबर्रा थाने में की गई थी। पता चलने पर यह लडक़ी नर्मदा नगर में पाई गई। सीडब्ल्यूसी के माध्यम से इस लडक़ी को 30 जून से भटेरा चौकी स्थित बालिका ग्रह में  रखा गया था । किन्तु 2 जुलाई को  इस लडक़ी को उसकी बुआ ने बालिका ग्रह से अपने घर लेजा  ली थी किंतु बाद में पता चला कि जिस महिला ने इस लडक़ी को ले गई थी वह इस लडक़ी की मुह बोली बुआ थी। जहा से इस लडक़ी को पुन: 30 जुलाई को बालिका ग्रह में रखा गया था।जहां पर अन्य और लडक़ीया हैं। किंतु साक्षी बालिका ग्रह में रहना नहीं चाहती थी और वह नर्मदा नगर बालाघाट में अपनी मुंह बोली बुआ के घर रहना चाहती थी। 2 अगस्त को सुबह 8 बजे करीब इस लडक़ी ने बालिका ग्रह से भागने के लिए बालिका ग्रह के छत से नीचे छलांग लगा दी और वहां से यह लडक़ी बस स्टैंड बालाघाट पहुंची और वहां से ऑटो से वह नर्मदा नगर अपनी बुआ के यहां पहुंच गई । लडक़ी के बालिका गृह से भागने की खबर बालिका गृह की अधीक्षक प्रीति रनगिरे  को लगी और उन्होंने जब जानकारी ली तब यह लडक़ी नर्मदा नगर में मिली । जिसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया । हालांकि इस लडक़ी को छत से कूदने से ज्यादा चोटें नहीं आई थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बालिका ग्रह के हवाले कर दिया गया है।
लडक़ी के माता-पिता की मौत कोरोना से हो चुकी है- काउंसलर प्रज्ञा जंघेले
बालिका ग्रह की काउंसलर प्रज्ञा  जंघेले ने बताई की 2 अगस्त को सुबह 8 बजे इस लडक़ी ने बालिका गृह की छत से कूदकर भागने की कोशिश की ।पता चलने पर यह लडक़ी नर्मदा नगर शिव मंदिर के पास मिली। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसकी हालत ठीक है। यह लडक़ी लालबर्रा बोरी की रहने वाली है। जिसके माता-पिता की कोरोना से मौत चुकी है।  यह लडक़ी चाचा के पास रहना नहीं चाहती अपनी बुआ के पास रहना चाहती है। यह लडक़ी बोरी से भागकर बालाघाट नर्मदा नगर आ गई थी। जिसकी रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी ने लालबर्रा थाने में की थी और इस लडक़ी को सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बालिका गृह लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here