एक मिनट का समय हमें बेहद कम लगता है, लेकिन 60 सेकेंड का यही समय भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए बहुत मायने रखता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अंबानी और उनकी कंपनी एक मिनट में 1.1 करोड़ रुपए कमाती है।
अंबानी परिवार के पास 77.3 अरब डॉलर यानी 5.74 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है। यह दुनिया की 5वीं सबसे अमीर फैमिली है। ई-कॉमर्स कंपनी वालमार्ट के को-फाउंडर वाल्टन की फैमिली 244 अरब डॉलर यानी 18.12 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ पहले पायदान पर है।