आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (INDIA vs ENGLAND 1st Test) खेला जा रहा है। दोनों टीमें नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडिमय में आमने-सामने हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। इंग्लैंड ने 30 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद 3 विकट के नुकसान पर 73 रन बनाए। जो रूट 18 और जॉनी बेयरस्टो 2 रन बनाकर क्रीज पर है।
भारत की अगुवाई विराट कोहली कर रहे हैं जबकि इंग्लैंड की कमान विराट कोहली के हाथों में है। भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की हार को भुलाकर नए सिरे से आगाज करना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में जीत के साथ शुरुआत करने की फिराक में होगी।
भारत के नाम रहा पहला सत्र
पहला सत्र भारतीय टीम के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों ने इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बना रखा। इंग्लैंड ने रोरी बर्न्स (0) और जॉक क्रॉउली (27) के विकेट गंवाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 61/2 था। डॉमनिक सिब्ली 18 और कप्तान जो रूट 12 रन पर खेल रहे थे।
जैक क्रॉउली बने सिराज का शिकार
इंग्लैंड का दूसरा विकेट जैक क्रॉउली के रूप में गिरा। उन्होंने टिककर बल्लेबाजी की, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। क्रॉउली ने 68 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाए। वह 21वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शिकार बने। उन्होंने अंदर आती गेंद को रोकने का प्रयास किया पर स्विंग से चूक गए। गेंद बल्ले का अंदरूनी किनाकरा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के होथों में चली गई। हालांकि, गेंदबाज और अंपायर को इसका अहसाह नहीं हुआ। इसके बाद पंत ने कप्तान कोहली से रिव्यू लेने के लिए कहा, जिसके बाद क्रॉउली को पवेलियन लौटना पड़ा। क्रॉउली ने दूसरे विकेट के लिए डोमनिक सिब्ली के साथ 42 रन की साझेदारी की।
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे। बर्न्स को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पारी के पहले ही ओवर में अपना शिकार बनाया। बुमराह ने चार गेंद बाहर की ओर निकालीं और फिर पांचवें गेंद अंदर की तरफ डाल दी। इसपर बर्न्स चकमा खा गए और गेंद पैड पर जा लगी। बुमराह ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। हालांकि, बर्न्स फैसले से सहमत नजर नहीं आए और उन्होंने रिव्यू लेने का फैसाल किया, जिसका कोई फाएदा नहीं हुआ।
केएल राहुल की टेस्ट टीम में वापसी
केएल राहुल की दो साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है।राहुल ने आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वह रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया गया है। इन दोनों को रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा की जगह शामिल किया गया है। टीम में एकमात्र स्पिनर रवींद्र जडेजा है। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम में जॉनी बेयरस्टो और सैम करन वापस आए हैं। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि हमें एकसाथ खेले हुए काफी समय हो गया है।
टॉस के बाद दोनों कप्तानों ने क्या कहा
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी का न्यौता दिया। टॉस के बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट ने कहा कि हमने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। विकेट में थोड़ा सा मूवमेंट है। अगर हम पहले घंटे में अच्छी शुरुआत करते हैं तो हम इसका फायदा उठा सकते हैं। इस तरह की बड़ी सीरीज खेलना हमेशा रोमांचक होता है। उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करें। वहीं भारतीय कप्तान कोहली ने कहा कि पिछली बार इंग्लैंड ने यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हम पहले सत्र में गेंद के साथ अच्छा करना चाहेंगे और कुछ शुरुआती सफलताएं हासिल करने की कोशिश करेंगे। एक ही वर्ष में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जीतना दुर्लभ है।
टेस्ट में दोनों की इस साल हो चुकी है टक्कर
भारत और इंग्लैंड की इस साल की शुरुआत में टेस्ट में टक्कर हो चुकी है। इंग्लैंड की टीम जब भारत दौरे पर आई थी तो उसने फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में खेली थी। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रन से जीत था, लेकिन फिर भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। भारत ने दूसरा टेस्ट 317 रन, तीसरे मैच 10 विकेट और चौथा पारी और 25 रन से अपने नाम किया। अब भारत की इंग्लैंड की परिस्थितियों में परीक्षा होनी बाकी है। भारतीय टीम ने आखिर बार साल 2018 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें उसे अंग्रेजों के हाथों 4-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी
टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों की टेस्ट में 126 मर्तबा टक्कर हुई है, जिसमें इंग्लैंड ने 48 मैचों में जीत हासिल की है। भारतीय टीम को 26 मैचों में कमयाबी हाथ लगी। इसके अलावा दोनों टीमों के दरमियान 49 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे। वहीं, इंग्लैंड की सरजमीन पर खेले गए टेस्ट की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है। भारत ने इंग्लैंड में कुल 62 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ 7 मुकाबले ही अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने 34 मैचों में जीत का स्वाद चखा। 21 टेस्ट ड्रॉ रहे।
दोनों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, डोमनिक सिब्ली, जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर, सैम करन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।