Samsung लाॅन्च करने वाला है नया Smartphone, बेशकीमती स्टोन्स और हीरे जड़ित इस फोन की जानें कीमत

0

आज के इस आधुनिक समय में नए-नए स्मार्टफोन्स की लाइन लगी हुई है। हर बार नए स्मार्टफोन्स के लाॅन्च होते ही उसमें कुछ नया देखने को मिलता है। लेकिन आज हम आपसे एक ऐसे खास स्मार्ट फोन के बारे में चर्चा करने वाले हैं, जो अभी हाल ही में कंपनी द्वारा पेश किया जाएगा। इस तरह का फोन आप ने अब तक अपने जीवन में नहीं देखा होगा, और इसकी कीमत ही आपको चौंका देगी। दरअसल इस फोन में बेशकीमती पत्थर और हीरे लगे हुए हैं। बस यही वजह है कि यह फोन सुर्खियां बटोर रहा है। चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से..

सेमसंग कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को 11 अगस्त को लाॅन्च करने जा रही है। उससे पहले ही लग्जरी कंपनी कैवियर ने इसका अल्ट्रा प्रीमियर वेरिएंट पेश कर दिया है, जिसमें बेशकीमती पत्थर और हीरे लगे हुए हैं। लग्जरी ब्रैंड कैवियर Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 का अल्ट्रा-प्रीमियम वेरिएंट लाने जा रहा है। इस वेरिएंट की कीमत 35 लाख रूपये बताई जा रही है। सैमसंग जैसे ही 11 अगस्त को ये दोनों फोन लाॅन्च करेगा। उसके बाद ही कैवियर के ऑफिशियल वेबसाइट पर ये फोन बिकना शुरू हो जाएंगे।

गैलेक्सी Galaxy Z Flip 3 को कैवियर तीन नए डिजाइन में पेश करने वाला है, जिसमें से पहला गोल्डन वायलेट, दूसरा पर्ल रोज और तीसरा डिजाइन पर्ल बेंक्वेट में रहेगा। इस फोन की कीमत की अगर बात करें तो 46,460 डाॅलर और भारतीय कीमत के अनुसार यह लगभग 35 लाख रूपये का होगा। इस खास तरह के फोन का नाम CATRINA CALAVERA रखा गा है। कंपनी द्वारा इस फोन की 20 यूनिट तैयार की जाएगी।

बेशकीमती पत्थर और हीरो से बना

कैवियर द्वारा पेश किए जाने वाले इस फोन में 419 बेशकीमती पत्थर लगाए गए हैं, फोन में स्कल डिजाइन भी देखने को मिलेगी। इस कीमती पत्थरों के अलावा इसमें डायमंड, सफायर और व्हाइट होल्ड का भी इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इसे 3 लुक में पेश करने वाली है, जिसकी बाॅडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसे खरीदने के लिए आप क्रेडिट कार्ड, पे पल, एप्पल पे के अलावा बिटक्वाइन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here