सारा अली खान ने किया खुलासा, इस वजह से नहीं रहती पिता सैफ अली खान के साथ

0

मुंबई. सारा अली खान इन दिनों नाक की चोट से जूझ रही हैं। सारा उन एक्ट्रेस में  से हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती हैं। अब एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने पिता सैफ अली खान के साथ क्यों नहीं रहती हैं। 

वूट ओरिजिनल फीट अप विद द स्टार्स’ सीजन 3 में सारा अली खान ने कहा, ‘मैं अपनी मां के साथ रहती हूं। वह मेरी बेस्ट फ्रेंड और सबसे अच्छी दोस्त हैं। मेरे पिता भी हैं, जो हमेशा मुझसे एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। मैं उनसे जब चाहे तब मिल सकती हूं। मुझे नहीं लगता कि वह दोनों एक साथ खुश थे, ऐसे में उन्होंने अलग होने का फैसला किया, जो उस वक्त सबसे अच्छा फैसला था।’

When Sara Ali Khan Said She'd Take Her Mother Amrita Singh Along After  Marriage!

सभी अपनी-अपनी जिंदगी में खुश
सारा अली खान ने आगे कहा, ‘सैफ और अमृता दोनों अपनी-अपनी दुनिया में खुश हैं, क्योंकि उनके बच्चे भी खुश हैं। हम सभी पहले से ज्यादा खुश है। हर चीज किसी कारण होती है। आपके पास यदि दो ऑप्शन हैं पहला एक ऐसे घर में रहें जहां पर कोई भी खुश नहीं है। वहीं, दूसरा अलग-अलग रहें, जहां पर सभी अपनी-अपनी जिंदगी में खुश है। हर बार आप जब मिलेंगे तो एक नए तरह का प्यार मिलेगा।’

Sara Ali Khan and Amrita Singh set major mother-daughter goals as they twin  in blue ethnic attires during Diwali | Hindi Movie News - Times of India

करीना के साथ ऐसे हैं संबंध
सारा अली खान ने सौतेली मां करीना कपूर के साथ संबंध पर कहा, ‘मेरा शुरू से ही साफ था कि जिसके साथ भी मेरे पिता खुश हैं, मैं भी खुश हूं। ये सिर्फ करीना की बात नहीं है। चाहे कोई भी हो जिससे वह प्यार करते हैं, मैं उससे प्यार करती हैं।’https://www.youtube.com/embed/5jId5A6_w1Y

बकौल एक्ट्रेस, ‘मुझे ये जानने की जरूरत नहीं है कि वह शख्स कौन हैं। ये सिर्फ और सिर्फ मेरे पिता के बारे में हैं। करीना और मैं अच्छे दोस्त बन गए थे। मेरे लिए उन्हें प्यार करना और स्वीकार करना आसान था क्योंकि मेरी एक मां है जो मुझे महसूस कराती है कि सब सही है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here