बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। रामपायली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगोडी कटंगटोला खडख़ड़ी पेट्रोल पंप के पास एक मजदूरों से भरा वाहन पलट गया जिसमें सवार करीब 18मजदूरो में से 8 से 10 मजदूर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रामपायली अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल 04 मजदूरों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर पूर्व मंत्री डोमन सिंह नगपुरे के सांवरी स्थित खेत में परहा लगाने के लिए छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 47 जी 0819 में बैठकर ग्राम सावरी जा रहे थे जहां कंटगटोला खडख़ड़ी पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे वाहन में सवार 8से10 मजदूर घायल हो गए जिनमें से 4 मजदूरों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर पिछले तीन-चार दिनों से लालपुर निवासी 25 वर्षीय मिथुन का सूरज कोहरे के छोटा हाथी वाहन से ग्राम सांवरी में परहा लगाने के लिए जा रहे थे रोजाना की तरह सोमवार को भी ग्राम लालपुर, सिंगोडी सहित आसपास गांव के करीब 18 मजदूर छोटा हाथी वाहन में सवार होकर ग्राम सांवरी के लिए निकले थे जो वाहन आनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें थाना रामपायली ग्राम लालपुर निवासी 30 वर्षीय इन्द्रकला पति राजकुमार राउत,19 वर्षीय लोकेश पिता किसनलाल सहारे, सिंगोड़ी निवासी 30 वर्षीय गीता पति प्रेमलाल मेश्राम और 57वर्षीय प्रमिला पति डुलीचंद मेश्राम गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही वाहन चालक लालपुर निवासी मिथुन,जयतुरा सेन्द्रे सहित अन्य मजदूरों का प्राथमिक उपचार रामपायली में डॉ खान की निगरानी में किया जा रहा है जहा इस पूरे मामले की जांच रामपायली पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।