7th Pay Commission: 1 जुलाई से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत बढ़ गया है। मोदी सरकार ने डीए 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 परसेंट कर दिया है। हालांकि 18 महीने का एरियर नहीं मिलने से कर्मचारियों को राहत नहीं मिली है। ऐसे में लाखों कर्मचारी फिर महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद डीए 3 प्रतिशत और बढ़ जाएगा और 28 की जगह 31 प्रतिशत हो जाएगा। सरकार इसकी घोषणा कब करेगी यह फिलहाल तय नहीं है। लेकिन कर्मचारी यूनियन जल्द महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
अगले महीने हो सकता है निर्णय
कहा जा रहा है कि जून 2021 के डीए की घोषणा अगले महीने (सितंबर) हो सकता है। वहीं भुगतान भी वेतन के साथ होने की संभावना है। कर्मचारी यूनियन का कहना है डेढ़ वर्ष का एरियर अबतक नहीं मिला है। सितंबर में महंगाई भत्ते का भुगतान होता है, तो जुलाई और अगस्त का एरियर भी सरकार को देना चाहिए। वहीं केंद्र ने डेढ़ साल का एरियर देने से मना कर दिया है। अगर जून 2021 की घोषणा होगी तो कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
31 प्रतिशत हो जाएगा डीए
फिलहाल महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत हो गया है। जून 2021 में होने वाली डीए की वृद्धि मिलाकर 31 फीसद हो जाएगा। बता दें 7th पे कमिशन मैट्रिक्स के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की वेतन 18 हजार रुपए से 56900 रुपए तक है। 18 हजार की बेसिक सैलरी पर कुल डीए 66 हजार 960 रुपए होगा। लेकिन सैलरी में वार्षिक बढ़ोतरी 30 हजार 240 रुपए होगा।