बैहर वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परसवाड़ा लामता रोड पर सोमवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक वन सुरक्षा श्रमिक की मौत हो गई। मृतक का नाम बैहर ग्राम खुरमुंडी निवासी 22 वर्षीय हरीश पिता स्व. सोनसिंह मरकाम बताया गया है जिसके शव का मंगलवार को बैहर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीश वन चौकी खुरमुंडी में सुरक्षा श्रमिक के पद पर पदस्थ था जो सोमवार को अपने निजी काम से कहीं गया था जो परसवाड़ा लामता रोड स्थित गुरार नाला वन विभाग प्लांटेशन के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही साथी कर्मचारी उसे उपचार के लिए बैहर शासकीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रात्रि अधिक होने के चलते हरीश के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका जिसके शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। घटना के बाद से ही पूरे खुरमुंडी गांव में शोक की लहर व्याप्त है।