बालाघाट : नूतन कला निकेतन 5 दिनों तक चलेगा आयोजन !

0

नगर के नूतन कला निकेतन में राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया है। 25 से 29 अगस्त तक चलने वाले इस 5 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह में रोजाना ही विभिन्न नाटकों के आयोजन किए जाएंगे।जिसमें ना केवल स्थानी बल्कि अन्तराजजीय स्तर के कलाकार रंगमंच पर अपनी नाट्य कला के हुनर पेश करेंगे।

स्व. मोहन सिंह परिहार की स्मृति में आयोजित इस 11 वे राष्ट्रीय नाट्य समारोह का उद्घाटन 25 अगस्त की शाम 6:30 बजे नूतन कला निकेतन में किया जाएगा

वही 11 वे राष्ट्रीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन 26 अगस्त को नूतन कला निकेतन बालाघाट द्वारा भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर नामक नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी।

27 अगस्त को बड़े भाई साहब नामक नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी, 28 अगस्त को स्वर्णिम भारत नामक नाटक की प्रस्तुति होगी। वही इस 11वे राष्ट्रीय समारोह के अंतिम दिन 29 अगस्त को चिड़ियाघर नामक नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी।

अंत में प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न मंडलो को पुरस्कार का वितरण कर 11वे राष्ट्रीय नाट्य समारोह का समापन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here