स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर पहले चरण की काउंसिलिंग खत्म हो चुकी है। बुधवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक विद्यार्थियों को फीस जमा करना है। आवंटन सूची के मुताबिक 70 प्रतिशत विद्यार्थियों ने दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली है। बाकी छात्र-छात्राओं ने सीटें मिलने के बावजूद कालेज में प्रवेश नहीं ले पाए, क्योंकि उन्हें ये जानकारी नहीं थी कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कौन-कौन से विषय का चुनना है। अब उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजों को विद्यार्थियों की विषय चुनने में मदद करने को बोला है। यहां तक कालेजों को नीति से जुड़े नियम व जानकारी दे रहे हैं। हालांकि अगले 24 घंटे के भीतर कालेजों को प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों की सूची और खाली सीटों का ब्यौरा पोर्टल पर देना है।
बीए, बीकाम और बीएससी सहित अन्य यूजी कोर्स में आवंटन 20 अगस्त को जारी किए। विद्यार्थियों को फीस और दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए पांच दिन का समय दिया। आवंटन के साथ ही नई शिक्षा नीति लागू की गई। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कोर्स से जुड़े विषय चुनना था, जिसमें अन्य संकाय के वैकल्पिक विषय, वोकेशनल और आधार पाठ्यक्रम शामिल है। मगर विद्यार्थियों को पता नहीं होने से विषय चुनने में काफी समय लग गया। इसके चलते ज्यादातर विद्यार्थी फीस जमा नहीं कर सके। 25 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी करना था। आनलाइन और आफलाइन कालेजों को 27 अगस्त तक प्रवेश सूची और खाली सीटों की जानकारी देना है। उसके आधार पर विभाग दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा।