आमगांव मार्ग पर उड़ रहे धूल के गुब्बारों से राहगीर परेशान

0

लांजी (पद्मेश न्यूज)।  लांजी आमगांव मार्ग पर इन दिनो राजाराम कन्स्ट्रक्शन के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि कार्य प्रगतिरत तो है लेकिन निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाहियो से राहगीर एवं आस पास निवास करने वाले लोग खासे परेशान हो रहे है। कंपनी के द्वारा मार्ग निर्माण कार्य में जिन सावधानी एवं नियमो का पालन करना चाहिये वह दिखाई नही दे रहा है, जिससे मार्गो पर दुर्घटनाऐं बढ गई है।


गिट्टी और धूल के गुब्बारों से लोग परेशान
आमगांव मार्ग पर ग्राम बिसोनी के बाद से कंपनी के द्वारा मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है जो कि जंहा गिट्टी आदि मार्गो पर डालकर व्यवस्थित नही किया, कटंगी के पास से बालाजी धाम मंदिर के आगे तक विगत कई दिनो से वाहनो के फंसने एवं दुर्घटनाओ की शिकायत प्राप्त हुई थी वहीं जहां तक मार्ग का कार्य संचालित है वहीं धुल के गुब्बारो से राहगीरो की हालत खराब हो रही है और अधिक परेशानी मार्ग के आस पास निवासरत लोगो को हो रही है जो कि बिमारियो का कारण बनते जा रही है। बतादे कि किसी भी समय मार्गो के निर्माण में धुल आदि को रोकने के लिये अव्वल तो पानी की व्यवस्था की जानी चाहिये ताकि अधिक धुल के गुब्बारे ना बने। क्योंकि यदि कोई बडा वाहन धुल उडाते जाता है तो आजू बाजू मे चलने वाले छोटे वाहनो को तकलीफ होती है ऐसा कई बार देखा गया है कि धूल के गुब्बारो के चलते दुर्घटनाऐं घटित हुई है। वंही आस पास के निवासी बीमार पड रहे है। इसी धुल के चलते खास कर छोटे बच्चो एवं दमा आदि के बीमारियो से पीडित लोगो के लिये यह धुल नश्वर है जिसका ध्यान कंपनी एवं लोक निर्माण विभाग को देना चाहिये। लेकिन सिर्फ मार्ग निर्माण करने के मतलब रखने वाले दोनो ही संस्था को उक्त विषयो पर विशेष ध्यान देना चाहिये।


सडक़ पर अव्यवस्थित गिट्टी बिछी होने से रोज हो रही दुर्घटना 
मार्गो पर अव्यवस्थित रूप से डाली गई गिट्टी जिसे सही तरीके से फैलाया नही गया है, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणो ने कहा है कि हमारे घरो के सामने ग्राम कटंगी मे एक माह से अधिक समय से कंपनी के द्वारा गिट्टी बिछाई गई है लेकिन कंपनी इसको ना तो लेवल कर रही है ना ही आगे काम कर रही है। हम लोग रोज देख रहे है कोई ना कोई मोटर सायकल फंस कर गिरती है या चौपहिया वाहन गिट्टी मे फंस रहे है, तथा वाहन पंचर हो जा रहे है।  कंपनी या विभाग के द्वारा इन विषयो को संज्ञान मे लेना चाहिये ताकि यहां इस प्रकार रोज दुर्घटनाऐं ना घटित हो।

वर्तमान में आमगांव मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके पूर्व रजेगांव से लांजी तक सडक़ निर्माण कार्य किया गया है किंतु सडक़ निर्माण कंपनी के द्वारा सडक़ किनारे बने हुए हैंडपंप को ध्यान में ना रखते निर्माण कर रहे है। सडक़ के चौड़ीकरण के दौरान सडक़ किनारे बने हैंड पंप क्षतिग्रस्त हो गए हैं तो कहीं पर सडक़ की ऊंचाई बढऩे से हैंडपंप जमीन में समा गए हैं। इस कारण लोग हैंडपंप का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। वर्तमन में आमगाँव मार्ग पर कटंगी में निर्माण कार्य प्रारंभ है जहाँ सडक़ किनारे बने हैंडपंप से जो सडक़ की ऊंचाई बढऩे के कारण जमीन में समा गया है। इस हैंडपंप के मध्यम से एक लगभाग 10 से 15 घर के लोग पानी भरते है जिन्होंने पानी भरना बंद कर दिया है। यही हाल बालाघाट मार्ग पर भी है जहां सडक़ की ऊंचाई बढऩे के कारण हैंडपंप जमीन में समा गए है। उक्त मामले में संदर्भ में पी एच ई विभाग को संज्ञान में लेते हुए हैंडपंप को पुन: याथवत सुचारु रूप से चलने लायक बनवाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here