ग्वालियर से इलाज करवाकर लौट रहे दंपती को कट्टा दिखाकर लूटा, धमकी दी-रिपाेर्ट नहीं लिखाना

0

ग्वालियर से बेटी का इलाज करवाकर बाइक से लाैट रहे दंपती काे कट्टा दिखाकर अज्ञात बदमाशाें ने लूट लिया। बदमाशाें ने फरार हाेने से पहले दंपती काे धमकी दी की यदि थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराई ताे जान से मार देंगे। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही फरियादी के बताए हुलिए के आधार पर बदमाशाें की तलाश भी की जा रही है। वारदात आलमपुर थाना क्षेत्र के गेंथरी गांव में माता मंदिर के पास देर रात की है।

शुक्रवार देर शाम दबोह के चौक मोहल्ला निवासी युवक बाइक से पत्नी, बेटे और बेटी के साथ ग्वालियर गए थे। वह बेटी का इलाज कराने के लिए गए थे। काम निपटाने के बाद बाइक से ही बीते राेज भिंड वापस लौट रहे थे। आलमपुर थाना क्षेत्र में गेंथरी गांव के माता मंदिर के पास दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक की बाइक रुकवाई। युवक के बाइक रोकते ही दाेनाें बदमाश जाेर जबर्दस्ती पर उतर आए। बदमाशाें ने युवक पर कट्टा तान दिया और जेब में रखा माल तुरंत निकालने की धमकी दी। हथियार के दम पर युवक से दस हजार नगद एवं पत्नी का साेने का मंगलसूत्र लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग खड़े हुए। भागते हुए बदमाशों ने युवक को धमकाते हुए कहा कि रिपोर्ट करने गए तो खैर नहीं होगी। युवक किसी तरह से पुलिस के पास थाने पहुंचा है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशाें की तलाश भी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here