अपारशक्ति खुराना बने बेटी के पिता, नाम रखा अर्जोई जिसका मतलब है अरदास

0

अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी आकृति आहूजा खुराना को बेटी के रूप में आशीर्वाद मिला है। अपारशक्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर ये गुड न्यूज़ शेयर की। इस कपल ने अपनी बेटी का नाम अर्ज़ोई ए खुराना रखा है। कुछ दिन पहले, अपारशक्ति ने पत्नी की गोद भराई का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पूरा परिवार एक साथ आकृति को खुशी के मौके पर आशीर्वाद देने के लिए आया था।

माता-पिता बनने वाले जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं दी थीं। वाहेगुरु के आशीर्वाद से, खुशी पूरी तरह से उनके जीवन पर हावी हो गई है क्योंकि दंपति दुनिया के सबसे खुश माता-पिता हैं, और पूरा खुराना कबीला अपने सबसे कम उम्र के सदस्य के आने के बाद खुश है और जश्न के मूड में है। अपारशक्ति और आकृति ने सितंबर 2014 में शादी की थी।

हेलमेट में नजर आएंगे अपारशक्ति
अपारशक्ति ने हाल ही में अपनी पत्नी के साथ उनकी डिलीवरी तक साथ रहने के लिए वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर चंडीगढ़ पहुंचे थे। बात उनके वर्क फ्रंट की करें तो वह अपनी आगामी रिलीज़, “हेलमेट” के लिए उत्सुक है। क्वर्की कॉमेडी फ़िल्म में मुख्य भूमिका में उनकी पहली फिल्म है और इस फ़िल्म में एक सामाजिक संदेश है। फिल्म में उनके साथ मोहनीश बहाल की बेटी प्रनूतन भी होंगी।

अपारशक्‍त‍ि ने फिल्‍म ‘दंगल’ से डेब्‍यू किया
अपारशक्‍त‍ि ने एक रेडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। चंडीगढ़ में पैदा हुए अपारशक्‍त‍ि पहली बार कैमरे के सामने ‘एमटीवी रोडीज’ में आए थे। उन्‍होंने शो के लिए ऑडिशन दिया था। साल 2016 में उन्होंने फिल्‍म ‘दंगल’ से अपना डेब्‍यू किया। इसके बाद वह ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया’, ‘स्‍त्री’, ‘लुका छुपी’, ‘पति पत्‍नी और वो’ के अलावा ‘स्‍ट्रीट डांसर’ फिल्‍म में भी काम कियाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here