पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने विराट पर लगाया ‘ठेठ एशियाई बल्लेबाज’ का ठप्पा

0

नई दिल्ली: नब्बे के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम को कई बार गहर जख्म देने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अकीब जावेद ने लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार के बाद कठघरे में खड़ा किया है। अकीब जावेद ने विराट को एक ठेठ(टिपिकल) एशियाई बल्लेबाज करार देते हुए उनकी बैटिंग की कमजोर बताई है। 

इंग्लैंड दौरे पर 24 के औसत से बना रहे हैं रन 
विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन औसत रहा है। अबतक खेले सीरीज के तीन टेस्ट मैच की 6 पारियों में 24.80 के औसत से 124 रन बनाए हैं। ऑफ स्टंप से बाहर की ओर जा रही गेंदें एक बार फिर उनकी कमजोरी साबित हुई हैं और वो इसका तोड़ नहीं ढूंढ पाए हैं। जेम्स एंडरसन उनके सामने लगातार परेशानी खड़ी कर रहे हैं। 

ठेठ एशियाई बल्लेबाज हैं विराट, स्विंग के खिलाफ बल्लेबाजी है कमजोरी
अकीब जावेद ने आउटस्विंग गेंदों को विराट की कमजोरी बताते हुए उन्हें ठेठ एशियाई बल्लेबाज करार दिया। उन्होंने कहा, भारतीय कप्तान उन सभी जगहों पर बैटिंग के दौरान संघर्ष करते दिखते हैं जहां गेंद सीम और स्विंग होती है। जावेद ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में रन बनाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। 

उन्होंने कहा, विराट एक ठेठ एशियाई खिलाड़ी हैं। वो ऑस्ट्रेलिया में सफल हो सकते हैं लेकिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका या कहीं और जहां गेंद स्विंग और सीम होती है वहां वो गेंद का पीछा करते हैं क्योंकि नियंत्रित आउटस्विंग के खिलाफ बल्लेबाजी करना उनका कमजोर पक्ष है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here