दिल्ली में कमर्शियल वाहनों के लिए आज से RFID Tag अनिवार्य कर दिया गया है। आज से दिल्ली में बगैर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग के कमर्शियल वाहन प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने जानकारी दी है कि मंगलवार से बिना RFID Tag के दिल्ली में प्रवेश करने पर कमर्शियल वाहनों का चालान बनाया जाएगा और साथ ही परमिट भी रद्द किया जा सकता है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने बताया है कि 31 अगस्त से सभी कमर्शियल वाहनों को केवल रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग सिस्टम के माध्यम से टोल टैक्स, पर्यावरण शुल्क (ECC) के भुगतान पर दिल्ली में प्रवेश करने की मंजूरी दी जाएगी।
RFID Tag टैग नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
आदेश के मुताबिक जो वाहन RFID Tag के बगैर दिल्ली में प्रवेश करते हैं वे कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए उत्तरदायी होंगे। इसके अलावा जुर्माना, परमिट रद्द करने जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) के अधिकारियों ने बताया कि पहले बिना RFID टैग वाले वाहनों को वापस लौटने के लिए कहा जाता था, इस कारण से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती थी, लेकिन अब ऐसे वाहन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लेकिन अब हम वाहनों को गुजरने देंगे और उनका रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लेंगे। इसके इन्हें चालान जारी करने और उनके परमिट रद्द करने के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में अभी तक कोई ऑफिशियल आवेदन नहीं मिला है।
जानिए क्या होता है RFID टैग
रेडियो फ्रीक्वेंसी (Radio frequency) की पहचान या RFID टैग विभिन्न वस्तुओं को ट्रैक करने और पहचानने के लिए विद्युत चुम्बकीय क्षेत्रों का उपयोग करता है। RFID टैग में एक छोटा रेडियो ट्रांसपोंडर, एक ट्रांसमीटर और एक रेडियो रिसीवर शामिल होता है, RFID रीडर RFID टैग द्वारा भेजी गई सूचना को डिकोड करता है। दरअसल यह बारकोड से भी ज्यादा तेज गति से काम करता है। गौरतलब है कि बारकोड सिर्फ एक बार पढ़ा जा सकता है, जबकि RFID को कई बार पढ़ा जा सकता है।
ग्राहक ऑनलाइन खरीद भी सकते हैं RFID टैग
यदि आप भी कमर्शियल वाहन चालक हैं और अपने वाहन के लिए RFID टैग खरीदना चाहते हैं तो इस RFID टैग को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसके लिए वाहन चालकों को दक्षिण दिल्ली नगर निगम की वेबासाइट ecctagsdmc.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।