लांजी (पद्मेश न्यूज)। नगर की गुजरी को व्यवस्थित करने के लिए पूर्व में नगर पंचायत द्वारा कब्रिस्तान मार्ग पर दोनों और दुकानें आवंटित कर रोजगार के अवसर दिए गए। किंतु कुछ दुकानदारों द्वारा नियत स्थान पर सब्जी दुकाने ना लगा कर मार्ग से लगकर दुकानें लगाई जा रही है। इतना ही नहीं कुछ दुकानदारों द्वारा विश्राम गृह के सामने सालेटेकरी मार्ग पर दुकानें लगा ली जाती है। जबकि इस मार्ग पर स्कूल कॉलेज व कार्यालयों के होने के कारण दिनभर वाहनों का आना जाना लगा रहता है। यातायात का दबाव होने से कई बार घटना दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा कृषि विभाग कार्यालय से नेहरू चौक के बीच कई बार सब्जी व्यापारी बीच मार्ग पर वाहन खड़ा कर सामान उतारते हैं जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खास करके स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थियों को बीच रोड में वाहनों के खड़े रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर प्रशासन का इस ओर किसी प्रकार से ध्यान नजर नही आ रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि दैनिक गुजरी में व्यवस्थित दुकानें लगाने के अलावा मार्ग में सब्जी वाहनों के लिए समय निर्धारित किया जावे, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
इनका कहना है
नगर परिषद द्वारा दैनिक गुजरी बाजार को व्यवस्थित लगवाया जाता है। यदि दुकानदारों द्वारा व्यवस्था बिगाड़ी जाती है तो कार्यवाही की जावेगी। व्यवस्था बनाने कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है।
आर पी मार्को
प्रशासक एवं तहसीलदार