‘मनी हाइस्ट 5’, ‘ब्लैक विडो’ से लेकर ‘भूत पुलिस’ तक, सितम्बर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं ये बेहतरीन फिल्में और सीरीज

0

सितम्बर का महीना फिल्में और सीरीज पसंद करने वालों के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस महीने मनी हाइस्ट का 5वां सीजन जारी किया जा रहा है। इसके अलावा स्कारलेट जॉनसन, सैफ अली खान, अर्जुन कपूर जैसे कई बड़े सितारे भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। आइए जानते हैं इस महीने ओटीटी पर कौन सी फिल्में और सीरीज कब और कहां रिलीज हो रही हैं-

हेलमेट

रिलीज डेट- 3 सितम्बर

प्लेटफॉर्म- जी 5

अपारशक्ति खुराना, प्रनूतल बहल, अनुरिता झा और आशीष वर्मा स्टारर फिल्म हेलमेट कॉमेडी से भरपूर फिल्म होने वाली है जिसमें तीन दोस्त एक कंडोम से भरा ट्रक लूटने के बाद इसका बिजनेस शुरू करते हैं। जी 5 पर स्ट्रीम होने वाली इस फिल्म का निर्देशन डेब्यूटेंट सतराम रमानी ने किया है।

मनी हाइस्ट 5

रिलीज डेट- 3 सितम्बर

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

एक लंबे इंतजार के बाद मनी हाइस्ट का 5वां सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। 5वें सीजन का पहला एपिसोड 3 सितम्बर को रिलीज होगा, जिसमें गैंग बिना प्रोफेसर के खतरनाक डकैती को अंजाम देगी। इस सीजन में प्रोफेसर को जान का खतरा भी है, ऐसे में ये डकैती कैसे कामयाब होगी, इसे देखने का हर फैन को इंतजार है।

ब्लैक विडो

रिलीज डेट- 3 सितम्बर

प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

स्कारलेट जॉनसन स्टारर सुपरहीरो फिल्म ब्लैक विडो 3 सितम्बर को रिलीज होने वाली है। इंटरनेशनल रिलीज के बाद भारतीय फैंस को मार्वल की इस फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार था, हालांकि कोविड 19 के चलते इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है।

सिंड्रेला

रिलीज डेट-3 सितम्बर

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम

डेब्यूटेंट एक्ट्रेस कामिला कबेलोज, इंडीना मेंजेल, मिनी ड्राइवर, निकोलस गैलिट्जीन, बिल्ली पोर्टर और पीयर्सी ब्रोजनन स्टारर सिंड्रेला, 3 सितम्बर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी मॉडर्न सिंड्रेला पर आधारित होगी जो कपड़े डिजाइन करती है, हालांकि उसकी सौतेली मां और बहनें उसके खिलाफ होती हैं। सिंड्रेला, राजा की हवेली में जाना चाहती हैं, जिससे लोग उनके डिजाइन किए हुए कपड़े देख सकें, हालांकि उनकी बहनें कपड़े खराब कर देती हैं। ऐसे में उन्हें एक ऐसा चमत्कारी व्यक्ति मिलता है जो जादू से उन्हें राजकुमारी की तरह सजा देता है, जिससे उसकी जिदंगी पूरी तरह बदल जाती है।

मुंबई डायरीज 26/11

रिलीज डेट- 9 सितम्बर

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम

कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, नताशा भारद्वाज स्टारर सीरीज मुंबई डायरीज 26/11, 9 सितम्बर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। ये सीरीज मुंबई के ताज होटल में हुए हमले की सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें धमाकों के बाद, हमले में जख्मी हुए लोगों का इलाज करने वाले हेल्थ केयर वर्कर्स की कहानी दिखाई जाएगी।

लूसिफर सीजन 6

रिलीज डेट- 10 सितम्बर

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

धमाकेदार चौथे सीजन के बाद लूसिफर का 6वां सीजन 9 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। सीरीज लूसिफर मॉर्निंगस्टार नाम के एक ऐसे शैतान की कहानी है जिसे नरक से दुनिया में भेजा जाता था। धरती पर आकर लूसिफर अपना क्लब खोल लेता है जिसे क्लोई नाम की एक डिटेक्टिव से प्यार हो जाता है।

भूत पुलिस

रिलीज डेट- 17 सितम्बर

प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम स्टारर भूत पुलिस एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है, जिसमें विभूती और चिरौंजी नाम के दो तांत्रिकों की कहानी दिखाई जाएगी। दोनों तांत्रिक होने का दावा तो करते हैं, हालांकि इनकी सच्चाई कुछ और ही है, ऐसे में असली भूत सामने आने के बाद दोनों की जिंदगी में बड़ा मोड़ आता है। फिल्म को 17 सितम्बर को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here