सागर में दिनदहाड़े एक बदमाश ने एकतरफा प्यार में युवती की गोली मार कर हत्या कर दी। युवती कॉलेज से घर आई थी। उसके पीछे बदमाश पहुंचा और घर से घसीटते हुए बाहर ले आया। परिवार वाले बचाने आए तो युवती को गोली मार दी। मौके पर ही युवती की मौत हो गई। बदमाश युवती का पड़ोसी है। चार महीने पहले भी उसने युवती के हाथ की नस काटकर जान लेने की कोशिश की थी।
गुरुवार दोपहर पूनम पुत्री मनीष केशरवानी (21) अपने भाई के साथ कालेज से घर लौटी थी। मोहल्ले का रोहित राजपूत आया और युवती को पकड़ लिया और घसीटते हुए घर से करीब 150 मीटर ले गया। उसने युवती की पिटाई शुरू कर दी। मां और भाई बचाने गए और बीचब-चाव किया। इस दौरान आरोपी ने पूनम के पेट में गोली मारकर फरार हो गया।

पूनम, जिसकी एक बदमाश की सनक ने जान ले ली।
अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ा
मां और भाई युवती को उठाया। उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक युवती ने दम तोड़ दिया। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
आरोपी बदमाश रोहित राजपूत।
घर तोड़ने में जुटा प्रशासन
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके पर दो जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद हुई है। आईजी अनिल शर्मा और एसपी अतुल सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं आरोपी रोहित के घर नगर निगम की टीम पहुंची है। आरोपी का घर खाली कराकर तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
बदमाश का मकान तोड़ती जेसीबी मशीन।