गणेष चतुर्थी में सलमान खान लॉन्च करेंगे अंतिम फिल्म का गणपति सॉन्ग, गाने में दिखेगा वरुण धवन का धमाकेदार डांस

0

सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म अंतिमः द फाइनल ट्रुथ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। अब फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स ने गणेष चतुर्थी के खास मौके पर फिल्म का पहला स्पेशल गणपति सॉन्ग लॉन्च करने का फैसला किया है। इस गाने में वरुण धवन की स्पेशल अपीयरेंस दिखेगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने इस फिल्म के लिए एक स्पेशल गणपति नंबर तैयार किया है जिसे साजिद-वाजिद ने कम्पोज किया है। इस गाने में वरुण धवन का बेहतरीन डांस नजर आएगा, जिनके साथ सलमान खान और आयुष भी दिखेंगे। .

आगे रिपोर्ट में बताया गया है, सलमान खान और उनकी पूरी टीम का मानना है कि ये गाना त्यौहार के माहौल को काफी समाहित कर देगा। धीरे-धीरे ये गाना गणपति मंडल में अपनी जगह बना लेगा। बता दें कि इस गाने को गणेष चतुर्थी के खास मौके पर 10 सितम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है।

महेश मांजरेकर के निर्देशिन में बन रही फिल्म अंतिन- द फाइनल ट्रुथ में सलमान खान एक सरदारजी के किरदार में नजर आएंगे, वहीं आयुष शर्मा फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने कोई अनाउंसमेंट नहीं की है, हालांकि खबरों की मानें तो ये फिल्म दशहरा के आस-पास रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here