Ind vs Eng 4th Test: ओवल में बरसों बाद बड़ी जीत, भारत ने इंग्‍लैंड को 157 रनों से हराकर जीता टेस्‍ट

0

भारत ने इंग्‍लैंड से चौथा टेस्‍ट मैच जीत लिया है। ओवल के मैदान पर भारत को यह सफलता मिली है। टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 157 रनों से हरा दिया है। इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को 368 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई और दूसरी पारी में 210 रन पर आल आउट हो गई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 157 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड से लीड्स टेस्ट का बदला ले लिया और इस मैच में जीत के साथ इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त भी बना ली। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड की टीम की दूसरी पारी 210 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से उमेश सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 60 रन देकर तीन विकेट झटके। भारत की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने सोमवार को अपनी दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के 77 रन से आगे बढ़ाई।

अंतिम दिन उसे जीत के लिए 291 रन की और जरूरत थी, जबकि भारत को 10 विकेट झटकने थे। जिस तरह से इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों हसीब हमीद और रोरी बर्न्स ने रविवार को दिन के अंतिम सत्र में बल्लेबाजी की थी उसे देखते हुए ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आसानी से घुटने नहीं टेकेगी। चायकाल के बाद इंग्लैंड के निचलेक्रम ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन उमेश ने पहले क्रेग ओवरटन और फिर जेम्स एंडरसन के विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया।

स्कोर बोर्ड (भारत बनाम इंग्लैंड)

टास : इंग्लैंड (गेंदबाजी)

परिणाम : भारत 157 रनों से जीता

मैन आफ द मैच :

भारत (पहली पारी) : 191 (61.3 ओवर)

इंग्लैंड (पहली पारी) : 290 (84 ओवर)

भारत (दूसरी पारी) : 466 (148.2 ओवर)

इंग्लैंड (दूसरी पारी) : 210 (92.2 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

रोरी बर्न्स का. पंत बो. शार्दुल 50, 125, 05, 00

हसीब हमीद बो. जडेजा 63, 193, 06, 00

डेविड मलान रन आउट 05, 33, 00, 00

जो रूट बो. शार्दुल 36, 78, 03, 00

ओली पोप बो. बुमराह, 02, 11, 00, 00

जानी बेयरस्टो बो. बुमराह 00, 04, 00, 00

मोइन अली का. सब बो. जडेजा 00, 04, 00, 00

क्रिस वोक्स का. राहुल बो. उमेश 18, 47, 01, 00

क्रेग ओवरटन बो. उमेश 10, 29, 01, 00

ओली राबिनसन नाबाद 10, 32, 02, 00

जेम्स एंडरसन का. पंत बो. उमेश 02, 05, 00, 00

अतिरिक्त : (बा-2, लेबा-5, नोबा-7) 14

कुल : 92.2 ओवर में 210 रनों पर सभी आउट

विकेट पतन : 1-100 (बर्न्स, 40.4), 2-120 (मलान, 53.1), 3-141 (हमीद, 61.3), 4-146 (पोप, 64.5), 5-146 (बेयरस्टो, 66.3), 6-147 (अली, 67.2), 7-182 (रूट, 80.1), 8-193 (वोक्स, 84.1), 9-202 (ओवरटन, 88.5)

गेंदबाजी

उमेश यादव 18.2-2-60-3

जसप्रीत बुमराह 22-9-27-2

रवींद्र जडेजा 30-11-50-2

मुहम्मद सिराज 14-0-44-0

शार्दुल ठाकुर 8-1-22-2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here