इंस्टैंट मैसेजिंग एप वॉट्सएप भारत के सबसे लोकप्रिय एप में से एक है। भारत में इस एप के करोड़ों यूजर्स हैं। यही वजह है कि इस एप की पैरेंट कंपनी फेसबुक लगातार इसमें नए-नए अपडेट देती रहती है, ताकि यूजर्स आसानी से इस एप का इस्तेमाल करते रहें। भारत में कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें फोन चलाने में परेशानी होती है और कई बार गलती से किसी को मैसेज कर देते हैं या छोटे बच्चे उनका फोन लेकर गलत ग्रुप में मैसेज कर देते हैं। बाद में यह मैसेज देखने पर ये लोग मैसेज डिलीट भी नहीं कर पाते हैं, क्योंकि मैसेज किए 1 घंटे से ज्यादा समय हो जाता है, पर एक ट्रिक अपनाकर आप सालों पुराना मैसेज भी डिलीट कर सकते हैं।
वॉट्सएप गलती से भेजे गए मैसेज डिलीट करने के लिए डिलीट फॉर ऑल का ऑप्शन देता है, लेकिन ये ऑप्शन सिर्फ मैसेज करने के 1 घंटे बाद तक ही मिलता है। ऐसे में आप कई बार गलत मैसेज करने के कई घंटे बाद उसे देखते हैं और आपको अपनी गलती का एहसास होता है। ऐसे में आप पछताने के अलावा कुछ नहीं कर पाते, लेकिन एक ट्रिक अपनाकर आप सालों पुराना वॉट्सएप मैसेज भी डिलीट कर सकते हैं और सामने वाले को कोई नोटिफिकेशन भी नहीं जाएगा कि आपने वह मैसेज डिलीट किया है। साथ ही वह मैसेज सभी के फोन से डिलीट हो जाएगा।













































