मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बालाघाट में बीते दिनों डेंगू के 2 मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है इसके लिए बकायदा उनके द्वारा डेंगू के नियंत्रण और उसकी रोकथाम के लिए रोडमैप तैयार किया गया है।
जिले में डेंगू के दो केस आने के बाद कलेक्टर गिरीश मिश्रा के निर्देशन पर शुक्रवार को नगर पालिका बालाघाट में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डेंगू की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई।
स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यशाला में डेंगू को रोकने के लिए प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य व नपा के कर्मचारियों की एक टीम गठित करने,कीटनाशक दवाओं का जगह-जगह छिड़काव करने, फॉग मशीन से घर के अंदर और घर के बाहर धुआं करने, साफ-सफाई सहित जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।