पैरालिम्पिक्स के पदकवीरों से पीएम मोदी की मुलाकात, वीडियो जारी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सितंबर को टोक्यो पैरालिम्पिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को इसके फोटो वीडियो जारी किए गए। देखिए फोटो वीडियो। बता दें इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत ने कुल 19 पदक जीते, जिनमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 कांस्य पदक थे। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया और कहा कि उन पर देश को गर्व है। इस दौरान खिलाड़ियों के साथ पीएम का रोचक संवाद भी हुआ। पीएम ने कहा, आज आप सभी अपनी कड़ी मेहनत के कारण जाने जाते हैं। आप सभी लोगों को प्रेरित कर सकते हैं, बड़े बदलाव लाने में मदद कर सकते हैं। मैं हमेशा आप सभी के साथ हूं। 

Image

Image

Image

आज आएगी साकीनाका रेप पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, होगा मौत के कारणों का खुलासा

मुंबई के साकीनाका में हुए रेप केस की चर्चा पूरे देश में हो रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पीड़िता ने 36 घंटे के संघर्ष के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रविवार को आएगी। इसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। जेजे अस्पताल में तीन डॉक्टर का पैनल पोस्टमार्टम करेगा। इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। 30 वर्षीय महिला के साथ न केवल बलात्कार हुआ, बल्कि उसके साथ आरोपी ने क्रूरता भी की।

अक्टूबर में आ सकती है कैडिला की कोरोना वैक्सीन, नहीं होगी इंजेक्शन की जरूरत

कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में जारी है।अब तक 73 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। ताजा खबर यह है कि जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी अक्टूबर की शुरुआत में आ सकती है। खास बात यह है कि 3 डोज की इस वैक्सीन को लगाने के लिए इंजेक्शन की जरूरत नहीं होगी। भारत के दवा नियंत्रक ने 20 अगस्त को जायकोव-डी के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। यह दुनिया की पहली प्लास्मिड डीएनए आधारित वैक्सीन है। इसकी तीनों डोज 28-28 दिन के अंतराल पर दी जाएंगी। यह 12 से 18 वर्ष के बच्चों को भी लगाई जा सकेगी।

अधीर रंजन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कोलकाताः कांग्रेस की बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान (एनआइएलडी) के मुख्यालय को कोलकाता से ओडिशा के निस्तार में स्थानांतरित नहीं किया जाए। चौधरी ने उन खबरों का हवाला दिया, जिनके मुताबिक सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने चिकित्सा सुविधा के मुख्यालय को यहां से स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पूरे पूर्वी भारत के हजारों शारीरिक रूप से दिव्यांग और अन्य सामान्य गंभीर अस्थि रोगी इस संस्थान से लाभान्वित होते हैं, क्योंकि बंगाल पूर्वी भारत के केंद्र में स्थित है। यह आस-पास के राज्यों तक आसान पहुंच प्रदान करता है।

बंगाल के वित्तमंत्री मित्रा ने सीतारमण को लिखा पत्र

कोलकाताः बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर बाजार में उत्पाद की मांग बढ़ाने के उपाय करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही कहा है कि आपूर्तिं पक्ष की नीतियां विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने में विफल रही हैं। उन्होंने चार पृष्ठ के पत्र में कहा कि सकल स्थाई पूंजी निर्माण, जो 2019-20 की पहली तिमाही में 12.3 लाख करोड़ रुपये था, चालू वित्त वर्ष की इसी अवधि में गिरकर 10.2 लाख करोड़ रुपये रह गया है। आपके कई पैकेज और कारपोरेट कर में कटौती के बावजूद निवेश में 2.1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट हुई। मित्रा ने कहा कि मैं आपका ध्यान उस गहरे संकट की ओर आकर्षिंत करना चाहता हूं, जिसका सामना आज हमारे देश के आम लोग कर रहे हैं। यह संकट आने वाले वर्ष में और गहरा होने की आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here