Credit Card खोने पर बैंक देता है मुआवजा, जानें कैसा करना होगा क्लेम

0

क्रेडिट कार्ड आज के समय में बेहद जरूरी हो गया है। महंगी चीजें आसान किश्तों में मिल जाती है। लेकिन कार्ड खो जाने पर बड़ी परेशानी होती है। वहीं कई लोगों को नहीं पता होता कि क्रेडिट कार्ड गुम होने पर इसके दुरुपयोग को कैसा रोका जा सके। अगर इसका गलत इस्तेमाल होता है, तो मुआवजा भी मिलता है। आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड खोने पर क्या करना चाहिए। वह मुआवजे का दावा कैसे करना होगा।

क्रेडिट कार्ड गुम होने पर

1. क्रेडिट कार्ड खोने या चोरी होने पर बैंक से संपर्क कर ब्लॉक कराएं।

2. कार्ड पर कभी अपना पिन नहीं लिखे। वह किसी से शेयर भी ना करें।

3. पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएं।

मुआवजे का दावा कैसे करें

1. क्रेडिट कार्ड खोने पर इसका सबूत देना होगा।

2. अगर कार्ड खोने का प्रूफ नहीं है तो बैंक मुआवजे की प्रोसेस आगे नहीं बढ़ाता।

3. कार्ड गुम होने पर मुआवजा इस पर निर्भर नहीं है कि गलत इस्तेमाल करने वाले पैसे वसूले गए हैं या नहीं।

4. क्रेडिट कार्ड का अलग से बीमा नहीं करवाना होता।

सिबिल स्कोर को समझे

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए अच्छा सिबिल स्कोर होना जरूरी है। इसके आधार पर ही लोन मिलता है। खराब सिबिल स्कोर होने से लोन एप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here