लामता थाना के अंतर्गत आने वाली चरेगांव चौकी के ग्राम नेवरगांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने तालबनुमा एक खेत मे 11 सितंबर से लापता एक व्यक्ति शव देख लिया है।जिसकी पहचान ग्रामीण 40 वर्षीय जागेश्वर पटले के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नेवरगांव निवासी प्रकाश देशमुख के घर के पीछे एक तालाबनुमा खेत है।जहां के पानी से पुलिस ने लापता 40 वर्षीय जागेश्वर पटले का शव बरामद किया गया हैं, बताया जाता है कि जागेश्वर की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। जिसे अंतिम बार 11 सितंबर को घटनास्थल में नहाते हुए देखा गया था। जिसके बाद से वह लापता था।