अपने रिश्तेदार मामा के साथ वैनगंगा नदी का पानी देखने गया एक बालक पानी में डूबा गया जिसकी तलाश में देर रात तक पुलिस जुटी रही लेकिन पुलिस और एसडीआरएफ टीम को कामयाबी हाथ नहीं लगी।
वैनगंगा नदी में लापता बालक का नाम ग्राम गर्रा वार्ड नंबर 17 निवासी 13 वर्षीय विनय पिता संजय सिलेकर है।
वारासिवनी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को बालक का कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके चलते गुरुवार सुबहा पुना: बालक की खोज कि जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्रा वार्ड नंबर 17 निवासी संजय सिलेकर का एक पुत्र और एक पुत्री है जहां विनय सिलेकर बड़ा पुत्र है बताया जा रहा है कि संजय सिलेकर के बड़े भाई अजय सिलेकर के घर भमोडी निवासी उनका छोटा साला सत्येन्द्र 3 दिन पूर्व आया था।
बुधवार की शाम 4 बजे वह विनय को लेकर घूमने गया था जहां दोनों मामा भांजे वैनगंगा नदी रेलवे पटरी स्थित पुराने पुल के पास नदी के किनारे गए हुए थे। जहा पैरो में मिट्टी लग जाने पर दोनों पैर धोने के लिए पानी के किनारे गए थे इसी दरमियान विनय फिसलकर अनियंत्रित होकर वैनगंगा नदी के पानी मे गिर गया। हादसे के तुरंत बाद उसके मामा सत्येन्द्र ने आवाज लगाकर लोगों को बुलाया जहां खोजबीन के बाद भी विनय का कुछ पता नहीं लगा जिस पर उन्होंने इसकी सूचना घर पर दी जहां विनय के घर वालों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई।










































