सरसंघचालक मोहन भागवत पहुंचे इंदौर

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत दो दिनी प्रवास पर मंगलवार सुबह उदयपुर ट्रेन से इंदौर पहुंचे। कुछ देर अर्चना कार्यालय में ठहरने के बाद वे बंगाली चौराहा स्थित चमेली पार्क में विनोद गोयल के घर पहुंचे। सुबह से अभी तक चुनिंदा लोग ही उनसे मिल पाए हैं। सरसंघचालक के प्रवास को लेकर रामबाग स्थित संघ कार्यालय अर्चना पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोरोना प्रोटोकाल के कारण कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं रखा गया है। आज वे उन युवा उद्यमियों से बातचीत करेंगे, जिनसे वे पांच वर्ष पहले मिले थे। बुधवार को वे शिक्षा नीति को लेकर शिक्षाविदों से चर्चा कर सकते हैं। शहर के गणमान्य नागरिकों से भी मुलाकात करेंगे।

naidunia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here