रूपझर / बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। रूपझर थाने की सोनवानी पुलिस चौकी क्षेत्र में 2 दिन से लापता व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक सूरज लाल पिता परसरामपुर पुसाम 45 वर्ष वार्ड नंबर 6 कुलपा चौकी सोनेवानी निवासी है। जिसकी ग्राम समीप जंगल नाला किनारे झाड़ी से अर्धनग्न लाश बरामद की गई। इस व्यक्ति की सिर में पत्थर पटक कर हत्या की गई। सोनवानी पुलिस ने मृतक सूरज लाल कि लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दी है। वही इस व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। इस व्यक्ति की हत्या अवैध संबंध के चलते या फिर जादू टोने के शक में किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजलाल पुसाम मजदूरी करता था जिसके परिवार में पत्नी सुंदराबाई पुसाम , और दो बेटी और दो लडक़े हैं । बड़ी लडक़ी की शादी हो चुकी है। सूरजलाल परिवार के साथ घर में रहता था ।बताया गया है कि 21 सितंबर को सुबह 9 बजे करीब सूरजलाल ग्राम समीप ढोड़ी नाला तरफ से आता हूं कहकर अपनी पत्नी सुंदराबाई को बता कर घर से निकला था। किंतु सुंदरलाल शाम तक घर नहीं लौटा परिवार वालों ने सोचे कि सुंदरलाल रिश्तेदारी में गया होगा। 22 सितंबर को सुंदराबाई ने फोन लगाकर अपने पति के संबंध में रिश्तेदारी में पूछताछ की किंतु उसका कोई पता नहीं चला। 23 सितंबर को सुबह 9 बजे सुंदराबाई का देवर धरमसिह पुसाम, जेठ ब्रजलाल पुसाम जेठ का लडक़ा हरदीप पुसाम, समधी शंकर वरकड़े, सूरजलाल को खोजने गांव के जंगल नाला तरफ निकले थे। जंगल में सूरजलाल की तलाश करने के दौरान जंगल में नाला किनारे झाड़ी में एक व्यक्ति की अर्धनग्न लाश देखी गई ।पास में जाकर देखने पर यह लाश सूरज लाल की थी। जिसके सिर में चोट के निशान थे और पास में ही खून से सना पत्थर रखा हुआ था । किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूरज लाल की सिर में पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना की रिपोर्ट सूरजलाल की पत्नी सुंदराबाई ने पुलिस चौकी सोनेवानी में की थी। सूचना मिलते ही रूपझर थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया,उपनिरीक्षक डी पी भगत, जिला मुख्यालय से एफ एस एल टीम से वैज्ञानिक गौतम मेश्राम, सहायक उपनिरीक्षक मनोज तरवरे, फोटोग्राफर प्रधान आरक्षक प्रमोद राठौर सहित अन्य पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण और जांच-पड़ताल किये ।मृतक सूरजलाल की लाश पंचनामा कार्रवाई पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए। सूरजलाल की सिर में पत्थर पटक कर हत्या की गई। रूपझर पुलिस ने सूरज लाल की हत्या करने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई है- थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया
रूपझर थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया ने पद्मेश न्यूज़ को दूरभाष पर बताया कि सूरजलाल की हत्या सिर में ठोस वस्तु से चोट पहुंचा कर की गई है। लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दी गई और सूरज लाल की हत्या करने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई है।









































