कोरोना काल के बाद शुरू की गई जनसुनवाई का असर दिखना शुरू हो गया है जहां स्पेशल डी एड पढ़ाई की फीस जमा करने के लिए मांगी गई मदद का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने ग्राम धापेवाडा निवासी नेत्रहीन मुकेश कुमार डाहटे को 33,500 का चेक प्रदान किया है।
नेत्रहीन मुकेश ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कलेक्टर मिश्रा को गरीब लाचार लोगों की सुनवाई करने वाला पहला कलेक्टर होने की बात कही है
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान नेत्रहीन मुकेश ने बताया कि वे स्पेशल बीएड की पढ़ाई जगत गुरु विश्वविद्यालय यूपी से कर रहे हैं उनकी सालाना फीस 33,500 है असहाय होने के चलते वे फीस जमा नहीं कर पा रहे थे जिस पर उन्होंने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आर्थिक मदद की मांग की थी जिस पर कलेक्टर मिश्रा ने उन्हें आज 33,500रु का चैक, फीस जमा करने के लिए दिया है।