बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। नदी तालाबों को प्रदूषित होने से बचाने की मंशा से प्रशासन द्वारा नगर के कुछ स्थानों पर विसर्जन कुंड बनाया गया। इसी कड़ी में नगर के वैनगंगा नदी के किनारे विसर्जन कुंड बनाया गया जिसमें विगत दिवस संपन्न हुये गणेश उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में प्रतिमाओं को इस विसर्जन कुंड में श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना कर प्रतिमा विसर्जित की गई थी। प्रतिमा विसर्जन कुंड में तो चली गई लेकिन विसर्जन कुंड में अभी भी प्रतिमाओं के अवशेष देखे जा रहे हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा विसर्जन कुंड तो बना लिया गया लेकिन प्रतिमा विसर्जन के बाद विसर्जन कुंड की साफ सफाई करना भूल गया है जो कि नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही को प्रदर्शित कर रहा है।
श्रद्धालु भक्तगण नपा प्रशासन पर हो रहे नाराज
आपको बताये कि वैनगंगा नदी की ओर रोजाना ही बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए तथा नदी का नजारा देखने के लिए पहुंचते हैं विसर्जन कुंड में 10 दिनों तक जिन मूर्तियों की पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की गई, उन मूर्तियों को इस अवस्था में देखकर निश्चित ही श्रद्धालु भक्तजनों के मन को ठेस पहुंच रही है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्रतिमा विसर्जन होने के बाद विसर्जन कुंड को साफ किया जाना था जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होती।