स्वीडन के गोथेनबर्ग शहर में धमाका, विस्फोट में 25 लोग घायल

0

 स्वीडन के गोथेनबर्ग शहर में विस्फोट होने के कारण करीब 25 लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक विस्फोट एक आवासीय इमारत में होने के बाद अफरा-तफरी का माहौल है और विस्फोट के आवाज इतनी ज्यादा थी कि आसपास की इमारतों की खिड़कियों की शीशे भी टूट गए। इस विस्फोट में अभी तक किसी भी मारे जाने की सूचना नहीं है, घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। यह भी सूचना है कि अन्य कई इमारतों में भी भीषण आग लग गई है और प्रभावित इमारतों से करीब 200 लोगों को निकाला गया है।

विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं

राहत व बचाव कार्य के लिए गोथेनबर्ग सिटी प्रशासन सक्रिय हो गया है और राहत व बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और चप्पे-चप्पे का जायजा लिया जा रहा है। अभी तक विस्फोट के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। स्वीडन में सार्वजनिक रेडियो सर्विस की ओर से सबसे पहले इस विस्फोट की जानकारी दी गई थी।

आतंकी हमला तो नहीं, हो रही जांच

गोथेनबर्ग सिटी में भयावह विस्फोट में 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं ये आतंकी हमला तो नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here