सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रजेगाँव के सालेटेका के कियोस्क संचालक राजेश मेश्राम ग्राम मर्री द्वारा बैंक में एक खातेदार की जमा राशि 8 लाख 50 हजार रुपये गबन करके फरार हो गया।
हट्टा पुलिस ने भीकुलाल बावनकर 55 वर्ष ग्राम नेवरगाव कला निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर राजेश मेश्राम के विरुद्ध 8 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।
भीकूलाल बावनकर नेवरगावकला थाना किरनापुर निवासी ने अपना बचत खाता सेन्ट्रल ऑफ इंडिया शाखा रजेगाँव में खुलवाया था । जिसमे भीकुलाल ने अपनी स्वयं की जमीन बिक्री की राशि समय समय पर सेन्ट्रल ऑफ इंडिया रजेगाँव मे जमा की थी।
भीकुलाल ने करीब 16 लाख से अधिक की राशि बैक में जमा थी। भीकुलाल ने अपना मकान बनाने के लिये अपने खाते से 02 अप्रैल 2021 को सेन्ट्रल ऑफ इंडिया के कियोस्क सालेटेका के संचालक राजेश मेश्राम के पास सालेटेका जाकर उससे एक लाख रुपये निकालने के लिये बोला था।
तब राजेश मेश्राम ने भीकुलाल के कई बार अंगूठा के निशान लिये और कहा कि तुम घर जाओ मे पैसा घर पहुचा दूंगा। तब शाम को राजेश मेश्राम ने एक लाख रूपये घर लाकर दिया था। भीकुलाल पढा लिखा नही है। इस कारण उसे पता नहीं चला कि राजेश मेश्राम ने भीकुलाल के खाते से कितने पैसे निकाले।
इस तरह कई बार भीकुलाल के द्वारा अपने खाते से थोडा थोडा कर सात लाख पचास हजार निकाला जो उसे प्राप्त हुये।उसके बाद जब भीकुलाल को पैसो की आवश्यकता पड़ी तो वह दिनांक 15 अगस्त 2021 को बैंक गया तो रजेगाव बैंक वालो ने बताया कि आपके खाता मे 23000 रुपये रूपये शेष है । तब भीकुलाल उन्हें कहा कि मैने तो मात्र 7, लाख 50 हजार रूपये ही निकाले है। बाकी पैसे कहा चले गये।
तब भीकुलाल ने सेन्ट्रल ऑफ इंडिया के कियोस्क सालेटेका के संचालक राजेश मेश्राम के पास जाकर कहा कि तुमने मेरे जमा पैसे धोके से निकाल लिये हो ।तब राजेश मेश्राम को बैंक मैनेजर ने अपने पास रजेगाँव मे बुलाया तथा उससे पूछताछ किये तब राजेश मेश्राम ने बैंक मेनेजर के समक्ष 2,00,000 रुपये 17 सितम्बर 2021 को दूंगा कहा तथा शेष राशि 6,50,000 रुपये
8 लाख पचास हजार दो माह में वापस करने की बात कही और कागज मे लिखा पढी करके राजेश मेश्राम द्वारा दिया गया था।
लेकिन राजेश मेश्राम ने रुपये वापस नही किया और अपने घर से कही चला गया । जिसके बाद भीकुलाल ने कई दिनो तक राजेश मेश्राम का पता किया पर राजेश मेश्राम का पता नहीं चला। राजेश मेश्राम ने भीकुलाल के साथ धोखाधडी कर उसके खाते से 8,50,000 रुपये का गबन कर दिया।
हट्टा पुलिस ने भीकुलाल वामनकर द्वाराा की गई रिपोर्ट पर राजेश मेश्राम ग्राम मरी निवासी के विरुद्धध धारा भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। बताया गया हैै सालेटेका कियोस्क बैंक का संचालक राजेश मेश्राम ने भीकुलाल वामनकर के अलावा फतूलाल पटले निवासी नेवरगाव कला, पेढारी लिल्हारे निवासी नेवरगांव कला , नानु बाई पटले निवासी नेवरगाव कला तथा सालेटेका के मदनलाल राऊत , महेन्द बिर्सेन , कमल किशोर राऊत के अलावा आसपास के गांव वालों से भी लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है।